इन टिप्स की मदद से करें अपने पतिदेव को राजी, हर बात मानने पर हो जाएंगे मजबूर

By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Feb 2024 7:11:16

इन टिप्स की मदद से करें अपने पतिदेव को राजी, हर बात मानने पर हो जाएंगे मजबूर

पति-पत्नी के बीच का रिश्ता आपसी तालमेल का होता हैं जिसमें रूठना-मनाना तो चलता ही रहता हैं। यही इस रिश्ते की खूबसूरती हैं कि एक पल तो दोनों पार्टनर एक-दूसरे से मुंह फुलाए बैठे रहते हैं और दूसरे ही पल उन्हें मनाने में लग जाते हैं। वहीँ कई बार देखने को मिलता हैं कि एक पार्टनर दूसरे से किसी चीज की चाहत रखता हैं और उसके लिए उसे मनाने में लग जाता हैं, खासतौर से महिलाएं अपने पति को किसी बात को राजी करने के लिए कई हथकण्डे आजमाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पतिदेव को राजी कर पाएंगी और वो आपकी सभी बातें मानने पर मजबूर हो जाएंगे। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

convincing husband tips,persuading husband advice,how to convince spouse,techniques to persuade husband,getting husband to agree,strategies for convincing partner,tips for making husband agree,persuasion methods for spouses,convincing techniques for husbands,ways to gain husband acceptance

जरूरत बताने से पहले प्यार जताएं

पति को अपनी जरूरतों के बारे में बताने से पहले उनसे थोड़ा प्यार जताएं। मीठी नोक-झोंक के साथ बात की शुरुआत करें और उन्हें अपने प्यार का एहसास कराएं। बातों-बातों में बड़े प्यार से बताएं कि आप क्या चाहती हैं और वो चीज आपके लिए कितनी जरूरी है। प्यार और रोमांस के बीच आपके पति बड़े आराम से बातों को सुनेंगे और समझेंगे।

गिफ्ट देकर भरपाई करना

औरतों को पति के मक्खन लगाना अच्छी तरह से आता है। इन्हें यह बात अच्छे से पता होती है कि पति को क्या पसंद है और क्या नहीं। एक बार किसी खास मौके पर पसंद का गिफ्ट देकर महीने भर अपना काम निकलवाती रहती है।

convincing husband tips,persuading husband advice,how to convince spouse,techniques to persuade husband,getting husband to agree,strategies for convincing partner,tips for making husband agree,persuasion methods for spouses,convincing techniques for husbands,ways to gain husband acceptance

सही समय पर करें बातचीत की शुरुआत

पति से कहीं भी और किसी भी समय बात करना ना शुरू कर दें। इसके के लिए सही समय और जगह का खास ध्यान रखना चाहिए। अक्सर महिलाएं हड़बड़ाहट में ये गलती कर बैठती हैं। वो अपने पति की स्थिति को नजरअंदाज कर देती हैं और उनकी व्यस्तता को नहीं समझती हैं। आपकी इस आदत से पति भी फिर बात में दिलचस्पी नहीं रखेंगे। इसलिए समय और जगह का ध्यान रखें।

सीधे मुद्दे की बात करें


यदि आप अपने पति से बात करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, तो डिस्कसन करने में देर करने का कोई मतलब नहीं है। सीधे मुद्दे पर आएं। यदि आप ईमानदारी पूर्वक सीधे मुद्दे की बात करेंगी, तो आपके पति इसकी सराहना करेंगे। आप जिन समस्याओं का सामना कर रही हैं और आप उनसे क्या उम्मीदें रखती हैं, इस बारे में स्पष्ट रहें।

convincing husband tips,persuading husband advice,how to convince spouse,techniques to persuade husband,getting husband to agree,strategies for convincing partner,tips for making husband agree,persuasion methods for spouses,convincing techniques for husbands,ways to gain husband acceptance

ईमानदारी से रखें अपनी बात

अगर आप अपने पति से बात करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, तो फिर इधर-उधर की बातों में समय बर्बाद किए बिना सीधा मुद्दे पर आएं। अगर आप ईमानदारी पूर्वक अपनी बात करेंगी, तो आपके पति इसकी सराहना करेंगे। आप जिन समस्याओं का सामना कर रही हैं और आप उनसे क्या उम्मीदें रखती हैं, इस बारे में स्पष्ट रूप से बात करें।

आवाज के टोन को ऊपर न करें

अगर आप उनसे बात कर रहे है तो ख्याल रखें कि आपके आवाज का टोन ऊपर न हो। ऐसा होने से बात और भी ज्यादा बिगड़ सकती है। अपने पति के करीब बैठें और बहुत ही शांत, मुलायम और मधुर स्वर में बात करें, जैसा कि आप आमतौर पर शांति पूर्वक करती हैं। इससे उनका रवैया भी आपके प्रति थोड़ा सॉफ्ट रहेगा। छोटी बात कभी- कभी काफी बड़ी हो जाती है। ऐसे में इस बात का विशेष ख्याल रखे कि आप गुस्से में आकर बात न करें। ऐसा करने से आपके पति को और भी गुस्सा आ जाएंगा। फिर आपका उनसे बात करना मुश्किल हो सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com