बेहद जटिल फैसला होता हैं सही करियर का चुनाव, इन बातों का ध्यान रख उठाए कदम

By: Ankur Mundra Tue, 04 July 2023 12:13:06

बेहद जटिल फैसला होता हैं सही करियर का चुनाव, इन बातों का ध्यान रख उठाए कदम

हर किसी को अपने भविष्य को लेकर चिंता होती हैं कि वे किस तरह इसे संवार सकेंगे और इसमें सबसे ज्यादा जरूरी होता हैं आपके द्वारा चुना गया सही करियर। जी हां, आपके द्वारा चुनी गई सही राह ही आपको सही लक्ष्य तक लेकर जाती हैं। लेकिन यह एक मुश्किल फैसला होता हैं कि कौनसी रहा चुनी जाए। बचपन में तो हर किसी का सपना होता हैं कि वो पायलट, इंजिनियर, डॉक्टर या और कुछ बनेगा। लेकिन जैसे-जैसे बड़े होते हैं और करियर चुनने का समय आता हैं तब सोच-विचार में डूब जाते हैं कि उनके लिए क्या सही रहेगा। एक बेहतर करियर कैसे चुना जाए इसका जवाब आसान नहीं है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बातें लेकर आए हैं जिन्हें ध्यान में रखकर सही करियर का चुनाव करने में आपको मदद मिलेगी। आइये जानते हैं...

tips for choosing a career,career selection guidelines,things to consider when choosing a career,factors to keep in mind while choosing a career,career decision-making tips,choosing the right career path,steps to make an informed career choice,career planning advice,factors to weigh when selecting a career,making the best career choice

खुद को समझें

करियर चुनते समय अपने व्यक्तित्व की खासियतों को जरूर ही ध्यान रखा जाना चाहिए। जल्दी में बिना सोचे समझे लिए गए निर्णय के बाद आपके लिए किसी खास करियर के साथ तालमेल बिठाना थोड़ा कठिन हो सकता है। उदाहरण के लिए अगर आप किसी कलात्मक काम को पसंद करते हैं तो फिर कॉर्पोरेट जॉब आपके लिए थोड़ी कठिन हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि अपने व्यक्तित्व को समझा जाए और क्या करना है और क्या नहीं को भी जान लिया जाए। आप ऑनलाइन मौजूद कई सारे व्यक्तित्व परीक्षण देकर खुद को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और अपना करियर कैसे चुनें का जवाब भी पा लेंगे।

जॉब से क्या चाहिए उन चीजों की पहचान करें
सही करियर का चुनाव करने के लिए किसी व्यक्ति को जो अगला कदम उठाने की आवश्यकता होती है। वह यह है की उसे उन चीजों की पहचान करनी होती है, जो उसे उसके करियर या जॉब से चाहिए। ये ज्यादा वेतन से लेकर, जॉब के दौरान यात्रा, आवासीय सुविधा या कुछ और भी हो सकता है। कहने का आशय यह है की जब व्यक्ति को यह पता चल जाता है की उसे अपनी जॉब से क्या चाहिए। उसके बात वह सही करियर की दिशा में आगे बढ़ता है।

tips for choosing a career,career selection guidelines,things to consider when choosing a career,factors to keep in mind while choosing a career,career decision-making tips,choosing the right career path,steps to make an informed career choice,career planning advice,factors to weigh when selecting a career,making the best career choice

किसी भी दबाव के आगे न झुकें

अपने दोस्तों का आँख बंद करके अनुसरण करना युवाओं के बीच एक बहुत ही सामान्य बात है। लेकिन जो करियर आपके दोस्त के अनुकूल हो सकता है वह आपके अनुकुल नहीं हो सकता। आपकी क्षमताएं, आपकी पसंद, आपकी योग्यता उनसे अलग हो सकती है। केवल कुछ करियर का चयन इसलिए न करें क्योंकि यह ग्लैमरस है। इसी तरह माता-पिता के सुझावों को स्वीकार करना अच्छा है क्योंकि उनके पास अनुभव है लेकिन अगर आपके पिता एक डॉक्टर हैं, तो आपको भी एक डॉक्टर होने की आवश्यकता नहीं है यदि आप लेखक बनना चाहते हैं तो आप उस पर अपना ध्यान केंद्रित करें। आप अपने माता-पिता के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप यदि बिना मन के उनके बताए करियर का चयन कर भी लेते हैं तो भी इस बात की कोई निश्चित्ता नहीं है कि आपको सफलता मिलेगी ही।

जो आपको खुशी दे वो चुने

जीवन में किसी भी चीज का चुनाव करते समय सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि क्या यह फैसला आपको खुशी देगा? ठीक उसी प्रकार करियर चुनते वक्त ध्यान दें कि आप वही करियर चुनें जो आपको खुशी देता है। उदाहरण के लिए अगर आर्ट करना आपको खुशी देता है तो आप उसे करियर के रूप में चुन सकते हैं। बिना मन के चुना गया करियर आपको कभी सफल नहीं बना सकता।

जानें आपका वर्क स्टाइल

करियर चुनते समय देखें कि आपका वर्क स्टाइल कैसा है। अगर आप डेडलाइन को पूरा करने में एक्सपर्ट हैं तो आप कॉरपोरेट में अपना करियर चुन सकते हैं लेकिन अगर आप बिना किसी डेडलाइन या किसी के दबाव के कार्य करना चाहते हैं तो आप बिजनेस क अपने करियर के रूप में चुन सकते हैं।

tips for choosing a career,career selection guidelines,things to consider when choosing a career,factors to keep in mind while choosing a career,career decision-making tips,choosing the right career path,steps to make an informed career choice,career planning advice,factors to weigh when selecting a career,making the best career choice

करियर काउंसलर से लें सुझाव

करियर काउंसलर से सुझाव लेना भी करियर के लिए नई शुरुआत साबित हो सकता है। जिन छात्रों को अपने करियर को लेकर थोड़ा भी संशय है वह करियर काउंसलर से बात करके अपने करियर का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही आपको करियर चॉइस के बारे में भी पता चलेगा। यह बात भी ध्यान में रखें कि करियर काउंसलर से आपको सिर्फ सलाह मिल सकती हैं। करियर के लिए क्या चुनना है और आपके लिए क्या सही होगा। उसका निर्णय सिर्फ आप ही ले सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# कैमिकल बेस्ड परफ्यूम से हो चुके हैं परेशान, इन नैचुरल तरीकों से बनाएं इसे घर पर

# सेहत के साथ ही त्वचा को भी दुरुस्त करती हैं ये सब्जियां, करें इन फेस पैक का इस्तेमाल

# जा रहे हैं घूमने के लिए महाराष्ट्र, जरूर लें इन व्यंजनों के स्वाद का आनंद

# मॉनसून में और बढ़ जाती हैं उत्तराखंड की खूबसूरती, लेकिन इन जगहों पर घूमना पड़ सकता है भारी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com