इन 10 फ़िल्मी सितारों से सीखे जीने का अंदाज़
By: Priyanka Maheshwari Sat, 08 July 2017 11:42:49
फ़िल्मी सितारों के फैशन और स्टाइल के साथ साथ अगर हम उनकी खुली मानसिकता और जिंदगी जीने के अंदाज़ को भी देखे तो कई मामलों में सेलिब्रिटीज हमारी प्रेरणा बन सकते है। असल ज़िन्दगी में इन सितारों ने कई ऐसे काम किये है जो सच में हमारे लिए एक प्रेरणा है। वह हमें कई चीज़े सिखाते है, जिससे हम अपने जीवन को सुधार सकते है।
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन
सुष्मिता ने 18 साल की उम्र में ही यह तय कर लिया था कि वे बच्चा गोद लेंगी. 2 बेटियों को गोद लेकर सुष्मिता ने समाज में समक्ष एक उधाहरण रखा.
रवीना टंडन
रवीना टंडन
इन्होने 1990 में पूजा और छाया नामक 2 लड़कियों को गोद लिया। उस वक़्त रवीना
सिंगल थी।
सलमान खान
सलमान खान
कहा जाता है की सलमान गोल्डन हार्ट वाले इन्सान है, जो कभी चैरिटेबल वर्क कर के नहीं थकते। वे बच्चो से बेहद प्यार करते है और यही वजह है कि 'Being Human' नाम से उन्होंने एक N.G.O की शुरुआत की जो ज़रूरतमंद बच्चों की सहायता करता है।
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला रही ऐश्वर्या अपने चैरिटेबल वर्क के लिए भी जानी जाती है। जहा उन्होंने अपनी आँखे आई बैंक एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया को देने का फैसला लिया है, वही नवंबर 2004 में उन्होंने 'ऐश्वर्या राय फाउंडेशन' की भी स्थापना की जो ज़रुरत्मंदो की सहायता करता है।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा
इन्हें यूनिसेफ की नेशनल अम्बेसडर नियुक्त किया गया है ताकि वे भारतीय बच्चो के हक के लिए आवाज़ उठा सके।
दिया मिर्ज़ा
दिया मिर्ज़ा
दिया मिर्ज़ा HIV और कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूकता फ़ैलाने में मदद करती है।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
बहुत कम लोगो को पता होगा शिल्पा ने 2007 में बिग ब्रदर का विनिंग अमाउंट AIDS अवेयरनेस कैम्पेन को डोनेट कर दिया था।
शबाना आज़मी
शबाना आज़मी
शबाना का NGO 'मिजवान अंडर प्रिविलेज' बच्चो के लिए काम करता है। शबाना ने मिजवान गाँव में स्कूल, कॉलेज, कंप्यूटर सेक्टर वगेरह स्थापित किया है।
नाना पाटेकर
नाना पाटेकर
ये अपनी 70% कमाई गरीब किसानो की मद्दत में देते है और खुद किसी आलिशान बंगले नहीं बल्कि एक छोटे से घर में रहते है।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
ये अपने सरल जीवन के लिए और जावानों के परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए जाने जाते है।