नुकसान से कई ज्यादा है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे, बढ़ती हैं रिश्तों की उम्र

By: Ankur Mundra Fri, 02 June 2023 09:07:50

नुकसान से कई ज्यादा है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे, बढ़ती हैं रिश्तों की उम्र

आजकल के समय में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप बहुत देखने को मिल रही हैं। नौकरी और फ्यूचर प्लानिंग की चाह में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप निभाना आम बात है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप उस रिश्ते को कहते हैं जिसमें दोनों लोग दो अलग अलग शहरों या देशों में रहते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर रिश्तों में खटास बढ़ने की आम धारणा के चलते कई लोग अपने पार्टनर से दूर जाने में कतराते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के नुकसान से कई ज्यादा फायदे हैं। लंबी दूरी के रिश्ते को अगर मजबूती से संभाला जाएं तो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के अपने ही फायदे हैं जो आपके प्यार की गहराई को अधिक बढ़ा सकते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहकर आप अपने प्यार को पहले से काफी ज्यादा मजबूत बना सकते हैं। हम आपको आज इसके फायदे बताने जा रहे हैं।

long-distance relationship advantages,benefits of being in a long-distance relationship,pros of long-distance relationships,advantages of maintaining a long-distance relationship,long-distance love benefits,positive aspects of long-distance relationships,long-distance relationship perks,reasons to embrace a long-distance relationship,long-distance relationship rewards,long-distance relationship strengths

लॉयलटी का लगता है पता

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना अपने रिश्ते की ईमानदारी को परखने का बेस्ट तरीका है। इससे पता चलता है कि आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे के प्रति कितने लॉयल रह सकते हैं। उन्हें इस बात का भी एहसास रहता है कि उनका पार्टनर वक्त या पैसे की कमी के कारण उनसे मिलने नहीं आ पा रहा। ऐसे में हौले-हौले दोनों एक दूसरे की जरूरत, कमियों और परेशानियों के साथ खुद को ढालते जाते हैं और रिश्ते में आगे बढ़ते हैं।

बनी रहती है रिश्ते की गर्माहट


एलडीआर में रहने वाले लोगों के लिए सबसे खास ये होता है कि उनके पास बातों की कमी नहीं होती। ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिताते, इसलिए बताने के लिए बहुत कुछ होता है। इसके अलावा एक दूसरे से अगली मुलाकात, घंटो साथ बैठकर बातें करने की चाहत और साथ लंच करने को लेकर एक्साइटमेंट बनी रहती है, क्योंकि ये सबकुछ एक लंबे गैप पर ही होता है।

long-distance relationship advantages,benefits of being in a long-distance relationship,pros of long-distance relationships,advantages of maintaining a long-distance relationship,long-distance love benefits,positive aspects of long-distance relationships,long-distance relationship perks,reasons to embrace a long-distance relationship,long-distance relationship rewards,long-distance relationship strengths

बढ़ता है प्यार

जो कपल्स लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं उनमें आपसे में प्यार बढ़ता है। दूर रहने से प्यार हमेशा गहरा होता है। जब आप अपने पार्टनर से लंबे समय तक नहीं मिल पाते तो आपके अंदर उनसे मिलने का उत्साह भी बढ़ता है। ऐसे में आप सबकुछ भूलकर उनसे ढेर सारा प्यार और खूब बातें करना चाहते हैं। आप चाहते हैं, आप अपने साथी को वह सब कुछ बताए जो आपके साथ इस बीच घटित हुआ है।

बेहतर कम्युनिकेशन स्किल

किसी भी रिश्ते में सबसे अहम होती है दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत। क्योंकि ये एक बड़ा जरिया होता है किसी को भी जानने, समझने और परखने का। इसलिए जरूरी है कि आप बातचीत की कला में माहिर हों।जो लोग एलडीआर में होते हैं उनमे ये टैलेंट खुद ब खुद आ जाता है क्योंकि उनके लिए प्यार जताना और दिल की बात जाहिर करना किसी चैलेंज से कम नहीं।

long-distance relationship advantages,benefits of being in a long-distance relationship,pros of long-distance relationships,advantages of maintaining a long-distance relationship,long-distance love benefits,positive aspects of long-distance relationships,long-distance relationship perks,reasons to embrace a long-distance relationship,long-distance relationship rewards,long-distance relationship strengths

रिश्ते में बढ़ेगी रिस्पेक्ट

जहां साथ रहकर रोज-रोज की नोंक-झोंक में दो लोग एक-दूसरे को पूरा सम्मान नहीं दे पाते हैं। वहीं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने से आपके दिल में अपने पार्टनर के लिए सम्मान बढ़ने लगता है। जिससे आपका रिश्ता मजबूत होता है।

एक्साइटमेंट बढ़ता है

जब आप लंबे समय से किसी रिश्ते में रहते हैं या किसी व्यक्ति के साथ रहते हैं तो आप उससे जल्दी बोर हो जाते हैं। लेकिन जब आप एक-दूसरे से दूर रहते हैं तो आपका अपने पार्टनर से मुलाकात करने का एक्साइटमेंट बढ़ता है। आप उनसे मिलना व बात करना चाहते हैं।

भविष्य के लिए तैयार

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना का एक फायदा ये भी है कि अगर कभी भविष्य में आपके अपने पार्टनर से किसी कारणवश अलग रहना पड़े, तो आप इसके लिए पूरी तरह तैयार होते हैं। ऐसे में आपको दिक्कत नहीं होती है।

ये भी पढ़े :

# त्वचा के साथ-साथ जरूरी है तेज धूप से बालों को बचाना, इन आसान तरीकों से करें यह काम

# दवा से नहीं इन घरेलू उपायों से ठीक करें घुटनों का दर्द, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट

# क्या आपकी बेटी भी जाने लगी हैं कॉलेज, हर मां को जरूर सिखानी चाहिए उन्हें ये बातें

# रिश्ते में कमजोरी का कारण बनती हैं इन चीजों की कमी, जानें और खत्म करें दिलों की दूरियां

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com