मुसीबत में सबसे पहले साथ देते हैं पड़ोसी, जानें कैसे बनाएं उनके साथ मधुर संबंध

By: Ankur Mundra Sun, 14 May 2023 1:32:13

मुसीबत में सबसे पहले साथ देते हैं पड़ोसी, जानें कैसे बनाएं उनके साथ मधुर संबंध

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने तक ही सीमित होते जा रहे हैं। पहले के समय में जहां मोहल्ले में पड़ोसियों का जमावड़ा लगता था, वो अब खोता नजर आ रहा हैं। अब तो आलम यह हैं कि बड़े शहरों में लोगों को ये भी नहीं पता कि उनके पड़ोसी कौन हैं। जबकि व्यक्ति पर कोई मुसीबत आती है तो उसके सगे-संबंधी व रिश्तेदार तो बाद में पहुंचते हैं, लेकिन पड़ोसी तुरंत मदद के लिए आ जाते है। इसलिए कहा जाता है कि हर व्यक्ति को अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाकर रखने चाहिए। हमारा पड़ोसी का हमारे प्रति व्यवहार भी हमारे व्यवहार पर ही निर्भर करता है। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर पड़ोसियों से संबंधों को मधुर बनाया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

benefits of having good neighbors,importance of neighborly support,helpful neighbors in emergencies,neighbors as a community support system,building strong neighborly relationships,the role of neighbors in times of crisis,neighbors as first responders,trusting and relying on neighbors,supportive neighborhood network,the impact of helpful neighbors on mental health

न करें बुराई

अक्सर पड़ोसियों में ये आदत देखी जाती है कि वह एक पड़ोसी की बात को दूसरे पड़ोसी से कह देते हैं जिससे आपस में सम्बन्ध ख़राब हो जाते हैं। अच्छे पड़ोसी होने के नाते आपको इस चुगली की आदत को नहीं अपनाना चाहिए। कभी भी अपने पड़ोस में रहने वाले इंसान की बुराई न करें। कोशिश करें की उनसे मधुर रिश्ते बने रहें। क्योंकि पड़ोस में रहने वालो से सबसे बड़ी दरार की वजह है बुराई या चुगली करना। इसी के चलते हम अपना रिश्ता पड़ोसी से खराब कर लेते हैं। अक्सर किसी दूसरे से अपने पड़ोसी की बुराई और उनके बारे में गलत बोलने से हम उनसे अपने रिश्ते खराब कर लेते है।

करते रहें गेट टू गेदर


हॉलिडे टाइम में पड़ोसियों को अच्छी तरह से जानने और उनके साथ रिश्ते सुधारने का एक अच्छा तरीका है गेट-टू-गेदर। आप अपने घर में समर्स से लेकर बर्थडे पार्टी रख सकती हैं या सिर्फ किटी पार्टी का आयोजन करें। इस तरह आपको अपने सभी पड़ोसियों को जानने का मौका मिलेगा। अगर महीने में एक बार भी पार्टी या छोटा सा गेट टू गेदर रखा जाए तो इससे आपसी रिश्ते काफी हद तक बेहतर बनते हैं।

benefits of having good neighbors,importance of neighborly support,helpful neighbors in emergencies,neighbors as a community support system,building strong neighborly relationships,the role of neighbors in times of crisis,neighbors as first responders,trusting and relying on neighbors,supportive neighborhood network,the impact of helpful neighbors on mental health

मददगार बनिए

हमारा पड़ोसी ही एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसकी हमें और उसे हमारी सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती है। इसलिए हमें अपने पड़ोसी के साथ मददगार रिश्ता बनाये रखना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर एक- दूसरे की मदद करनी चाहिए। संकट तथा बीमारी आदि में भी समय-समय पर पड़ोसियों से कुशलक्षेम अवश्य पूछें।

थोड़ा समय निकालें

आज के समय में किसी भी रिश्ते के कमजोर होने की एक मुख्य वजह होती है समय का अभाव। खासतौर से, शहरों में तो बहुत से लोगों को यह तक पता नहीं होता कि उनके पड़ोस में कौन रहता है। इसलिए पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए आप थोड़ा समय निकालें। अगर आप कुछ खास व अलग बनाती हैं, तो अपने पड़ोसियों के साथ शेयर करें। इस तरह आपको उन्हें जानने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आप चाहें तो उनके साथ एक मार्निंग वॉक का रूटीन भी बना सकती हैं। गॉसिप करते-करते आपकी वॉक भी हो जाएगी। याद रखें कि किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए थोड़ा समय निकालने की जरूरत होती है।

benefits of having good neighbors,importance of neighborly support,helpful neighbors in emergencies,neighbors as a community support system,building strong neighborly relationships,the role of neighbors in times of crisis,neighbors as first responders,trusting and relying on neighbors,supportive neighborhood network,the impact of helpful neighbors on mental health

स्वयं को ज्यादा न आंके

कई लोग दूसरे लोगों के बीच खुद को अधिक बड़ा दिखाने के लिए अपनी तारीफ़ करते रहते है जिसकी वजह से अन्य लोग उससे बात करना पसंद नही करते। अच्छे पड़ोसी होने के लिए इस आदत से खुद को दूर रखना चाहिए। कभी भी पड़ोसी को उसके बिना पूछे किसी भी बात पर सलाह या राय न दें। आपके पड़ोसी को जब आपकी सलाह की जरुरत होगी वह खुद आकर आपसे पूछ लेगा।

इन बातों का भी रखें ध्यान

भले ही आप अपने घर में रहती हैं, लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपकी किसी हरकत से पड़ोसियों को परेशानी ना हो, यह रिश्तों में कड़वाहट घोलता है। इसलिए बहुत तेज म्यूजिक बजाने या फिर छत या लॉन पर पार्टी करने से बचें। हरदम दूसरों के घर में ताका-झांकी ना करें। हालांकि आप मिलने पर उन्हें एक स्माइल दे सकती हैं या हाथ हिलाकर हैलो बोल सकती हैं। यकीनन, अगर आप उनका सम्मान करती हैं तो वे भी बदले में आपका सम्मान करेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com