इन आदतों को शादी से पहले छोड़ने में ही है भलाई, नहीं तो पार्टनर से होगा टकराव

By: Ankur Wed, 28 June 2023 1:46:22

इन आदतों को शादी से पहले छोड़ने में ही है भलाई, नहीं तो पार्टनर से होगा टकराव

शादी, लाइफ का वो फैसला है जिसे लेने से पहले ठीक से सोच-विचार कर लेना बहुत जरूरी है। क्योंकि शादी के बाद चाहे लड़का हो या लड़की दोनों के ही जीवन की नई शुरूआत होती है। शादी के बाद आपकी हर आदतें आपके रिश्ते को प्रभावित करती हैं। शादी होने के बाद पार्टनर्स अक्सर एक-दूसरे की बुरी आदतों के कारण गुस्सा करते हैं और कई बार रिश्ते में लड़ाई-झगड़े भी होने लगते हैं। ऐसे में कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिन्हें शादी से पहले ही बदलने की जरूरत होती हैं। ऐसा नहीं है कि समझौतों के नाम पर उसे पूरा बदल जाना होता है, बल्कि इसका मतलब ये होता है कि व्यक्ति उन चीजों को नहीं करने की कोशिश करता है, जो उसके शादीशुदा जीवन को प्रभावित कर सकता है। तो आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में जिन्हें शादी से पहले छोड़ने में ही भलाई हैं अन्यथा आपका हर बार पार्टनर से टकराव होगा।

bad habits before marriage,habits to quit before getting married,breaking bad habits before marriage,leaving bad habits behind before marriage,preparing for marriage by quitting bad habits,habits to let go of before tying the knot,overcoming bad habits before marriage,changing unhealthy habits before marriage,kicking bad habits before getting married,eliminating negative habits before marriage

झूठ बोलना

शादी के बाद आपका पार्टनर ये चाहता है कि आप उनसे किसी भी तरह का झूठ न बोलें और उनके भरोसे को न तोड़ें। लेकिन जब आप अपने दोस्तों और परिवार के बीच झूठ बोलते हैं तो ये आपकी आदत में शामिल हो जाता है। फिर जब आप यही आदत अपनी शादी के बाद करते हैं तो इससे आपके पार्टनर का दिल और भरोसा दोनों टूट सकते हैं। जिस कारण आपके और आपके पार्टनर की हमेशा अनबन रह सकती है। इसके अलावा आप पर फिर से भरोसा करना आपके लिए पार्टनर के लिए मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप शादी से पहले ही कोशिश करें कि झूठ बोलने की आदत को अपनी रूटीन से बाहर करें और सच बोलने की आदत डालें।

घर से ज्यादा बाहर समय बिताना


लड़कियों के मुकाबले लड़के सामान्यतौर पर ज्यादा घर से बाहर रहते हैं। काम के बाद कलीग या दोस्तों के साथ बाहर जाना, वीकेंड पर कहीं जाने का प्लान बनाना या फिर कोई टूर प्लान करना, ये सब उनके लाइफ को लाइवली बनाने के तरीके होते हैं। इसमें कुछ गलत नहीं, लेकिन शादी के बाद इसमें कमी लाना जरूरी है, नहीं तो पत्नी को अकेलापन महसूस होने लगेगा। अगर आप उनके साथ टाइम स्पेंड न करते हुए पुराने तरीके से ही बाहर ज्यादा रहना जारी रखेंगे, तो ये उनके मन में ये कई तरह के नकारात्मक भावों को जन्म देगा।

bad habits before marriage,habits to quit before getting married,breaking bad habits before marriage,leaving bad habits behind before marriage,preparing for marriage by quitting bad habits,habits to let go of before tying the knot,overcoming bad habits before marriage,changing unhealthy habits before marriage,kicking bad habits before getting married,eliminating negative habits before marriage

फ्लर्टिंग करना छोड़ दें

अगर आपकी काफी ज्यादा लड़कियां दोस्त हैं, या फिर आपको लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने की आदत हैं तो इस आदतों को आपको खत्म करना होगा। शादीशुदा जिदंगी में लड़की अपने अलावा अपने पति के पास किसी दूसरी लड़की को देखना पसंद नहीं करती है। आप के इस आदत की वजह से आप और आपके पार्टनर में झगड़े हो सकते हैं, इसलिए इस हैबिट को जितनी जल्दी हो सकें, खत्म करें। साथ ही अपनी फीमेल फ्रेंड्स को भी समझा दें, अब आपकी शादी हो रही है, और शादी के बाद आप पहले की तरह बिहेव नहीं कर सकते हैं, आउटिंग नहीं कर सकते हैं, रात को कॉल्स उसकी होने वाली पार्टनर को अच्छी नहीं लगेंगी, आप समझाकर अपने फीमेल फ्रेंड्स को बता दें, वो समझ भी जाएंगी। इस आदत को गिवअप करना शादीशुदी जिंदगी के लिए अच्छा है।

चिड़चिड़ापन

चिड़चिड़ापन कई लोगों की आदत और उनके बर्ताव में हमेशा रहता है, जिस कारण ऐसे लोगों की ज्यादातर सभी लोगों के साथ अनबन होती रहती है। लेकिन जब आप शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ रहते हैं तो आपकी ये आदत एक बुरी आदतों में से एक होती है। अगर आप चिड़चिड़ेपन के साथ अपने पार्टनर के साथ रहते हैं तो आप अक्सर अपने पार्टनर की चीजों पर भी चिड़चिड़ा बर्ताव करते हैं जो एक समय पर आपके रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है। इसलिए आप कोशिश करें कि समय रहते चिड़चिड़ापन त्याग दें।

bad habits before marriage,habits to quit before getting married,breaking bad habits before marriage,leaving bad habits behind before marriage,preparing for marriage by quitting bad habits,habits to let go of before tying the knot,overcoming bad habits before marriage,changing unhealthy habits before marriage,kicking bad habits before getting married,eliminating negative habits before marriage

अकेले सारे फैसले लेना

आप इंडिपेंडेंट हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं, लेकिन ये न भूलें कि शादी के बाद आपके फैसलों से आपके साथी व शादीशुदा जिंदगी पर भी असर पड़ेगा। चाहे नई कार लेने का प्लान हो या फिर जॉब चेंज करने की, अपने पार्टनर से इस बारे में चर्चा जरूर करें। ये चीज उनके और आपके बीच की समझ को भी बेहतर और मजबूत बनाने में मदद करेगी।

घर को मेस रखना

बैचलर लाइफ काफी मनमौजी होती है, इस लाइफ में किसी तरह की टेंशन नहीं होती, लड़को को बस अपने काम से मतलब होता है, कहां क्या रखा है, घर कैसे फैला हुआ है, गीला तौलिया अगर बेड पर पड़ा है, तो इससे उनको फर्क भी नहीं पड़ता, शाम को जब ऑफिस से वापस आएंगे तो तौलिया वैसे भी सूख चुका होगा। उनकी ऐसी थिंकिंग होती है। लेकिन अगर आपने शादी के बाद भी ऐसा रवैया रखा तो आप की खैर नहीं। क्योंकि लड़कियों को ये सब बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। इसलिए इन आदतों को आप शादी से पहले ही सुधार लें। जिससे आपकी नई जिंदगी में किसी तरह की परेशानियां ना खड़ी हों और आप और आपका लाइफ पार्टनर खुशी से जिंदगी बिता सकें।

ये भी पढ़े :

# क्या आपकी बिटिया के बालो में भी पड़ने लगी हैं जुएं, इन 10 नुस्खों से पाएं निजात

# ब्लड डोनेशन से जुड़े ये मिथक कर सकते हैं आपको सेवाभाव से दूर, जानें सच्चाई

# वजन घटाने के साथ ही कई समस्याओं का समाधान है इसबगोल, जानें इसके फायदे और सेवन का तरीका

# सफ़ेद दाग की समस्या कहलाती हैं विटिलिगो, इन घरेलू नुस्खों से करें इसका इलाज

# क्या आपको भी परेशान कर रही हैं घमौरियां, इन 10 चीजों की मदद से मिलेगा आराम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com