गलती होने पर पार्टनर से जरूर कहें सॉरी, इस दौरान ना करें ये गलितियां

By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 Dec 2023 1:01:59

गलती होने पर पार्टनर से जरूर कहें सॉरी, इस दौरान ना करें ये गलितियां

किसी भी रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर के बीच जकी बार ऐसे मौके आते हैं जब मन-मुटाव हो जाता हैं और अनबन की स्थिति बनती हैं। ऐसी स्थिति को समय रहते संभालने की जरूरत हैं अन्यथा यह रिश्ते पर भारी पड़ सकती हैं। ऐसे में रिश्तों को बचाने के लिए कई बार झुक जाना भी जरूरी होता है और इसके लिए सिर्फ एक शब्द कहना होता हैं 'सॉरी'। गलती मानकर माफी मांग लें तो समझों आपका रिश्ता हमेशा यूं ही बरकरार रहेगा। लेकिन सॉरी बोलने के दौरान भी आपको कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं क्योंकि आपकी कुछ गलतियां बात को समाप्त करने की जगह बढ़ा सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन गलतियों के बारे में जो पार्टनर से सॉरी कहने के दौरान नहीं करनी चाहिए।


apology tips for partners,ways to say sorry to your loved one,apologizing to your partner guide,effective ways to apologize to your significant other,saying sorry to your spouse tips,making amends with your partner,how to apologize sincerely to your partner,reconciling after a disagreement,strategies for making up with your loved one,apologizing gracefully in relationships

आपको गलती का एहसास होना चाहिए

माफी मांगने के लिए सबसे पहले जरूरी है अपनी गलती का एहसास होना। माफी मांगने का सबसे आसान तरीका है सॉरी बोल देना, लेकिन जब तक आप अपनी गलती को नहीं मानेगें और पहले खुद को माफ नहीं करेंगे तब तक सामने वाले के लिए आपको माफ करना मुश्किल हो जाएगा।

माफी मांगते समय न लगाएं इल्जाम

इस बात का जरुर ध्यान रखें कि माफी मांगते समय अपने पार्टनर में किसी भी तरह का इल्जाम न लगाएं। जिससे कि उन्हें मानना मुश्किल हो जाएं। कई लोगों की आदतें होती है सॉरी तो बोलते है लेकिन साथ में यह भी बोलते है कि शुरुआत तुमने की थी। जिसके कारण बात इतनी बढ़ गई। यह आपके लिए खतरे से खाली नहीं जाएगा।

रिश्ते की अहमियत को समझें

मांफी मागने का मतलब है कि आपको अपने पार्टनर की जरुरत है। अपने रिश्तें को बचाने के लिए यकीन दिलाना होता है कि आप इस रिश्ते से कितने खुश है और आपको रिश्ता टूटने का बहुत दुख है ये कभी न जताएं कि आपकी लाइफ में और भी बहुत लोग है जो इस रिश्ते की पूर्ति कर देगें।

apology tips for partners,ways to say sorry to your loved one,apologizing to your partner guide,effective ways to apologize to your significant other,saying sorry to your spouse tips,making amends with your partner,how to apologize sincerely to your partner,reconciling after a disagreement,strategies for making up with your loved one,apologizing gracefully in relationships



गोल मोल बातें न करें

अपनी गलती की माफी मांगने के लिए गोल-मोल शब्दों या इधर-उधर की बातों का इस्तेमाल कम ही करें तो बेहतर होगा। इससे सामने वाले को आपकी माफी मांगने की भावनाएं दिखाई नहीं देंगी। इसलिए अच्छा यही होगा कि सीधे व साफ शब्दों में अपनी गलती को स्वीकारें और उसके लिए माफी मांगे।

सॉरी के लिए न लें कोई झूठ का सहारा

कई कपल्स में ये समस्या होती है कि एक बुराई को छुपाने के लिए दूसरी कहानी बुन देते है। कभी भी किसी झूठ को बुनने की कोशिश न करें। सामने वाले को यह जताने की कोशिश न करें कि इस कारण यह गलती हुई। आप सीधे अपनी गलती को मानें तो आपका रिश्ता हमेशा बरकरार रहेगा।

गलती को स्वीकार करें

अगर आपने कोई गलती की है तो उसे मानने में कोई बुराई नहीं है। अक्सर, लोग अपने दोष का स्वीकार करने में सक्षम नहीं होते हैं जिससे उनकी माफी दिखावा या अविश्वसनिय लगती हैं। अपनी गलती से सबक लें और सामने वाले को आश्वस्त करें कि आप भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे। इसके अलावा सामने वाले को निर्णय लेने की स्वतंत्रता दें और उसके निर्णय का सम्मान करे। आपने माफी मांगकर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com