बीते महीने RSMSSB की ओर से जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) और अकाउंट असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। राजस्थान सरकार की इस भर्ती के लिए कल से आवेदन शुरू प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस भर्ती के जरिए कुल 2600 पद भरे जाएंगे।
राजस्थान सरकार की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी 2025 से शुरू होकर 6 मार्च 2025 तक चलेगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2600 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें से 2200 पद जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और 400 अकाउंट असिस्टेंट के लिए हैं। राजस्थान सरकार की इस भर्ती के लिए परीक्षा 16 जून को आयोजित की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in की मदद से आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
–जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA)- सिविल इंजीनियरिंग या एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा डिग्री
–अकाउंट असिस्टेंट (Account Assistant) – ग्रेजुएशन की डिग्री होनी और कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट
शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक और स्पष्ट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें
आयु सीमा
RSMSSB की ओर से जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) और अकाउंट असिस्टेंट पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग है। कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2026 तक 21 वर्ष से कम या 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
RSMSSB रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन शुल्क
रास्थान RSMSSB JTA और अकाउंट असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/OBC/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 450 रुपये हैं। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।