पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने 480 सब इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सरकार के तहत अधीनस्थ खाद्य एवं आपूर्ति सेवा, ग्रेड-III में उप-निरीक्षक के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट pscwbapplication.inके माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 सितंबर रखी गई है।
इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म मंजूर नहीं किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें। आयोग की तरफ से किसी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी आवेदन का नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़कर एप्लाई करें ताकि किसी भी प्रकार की गलती न होने पाए। ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर रखी गई है।
ये है शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया है। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ये रखी गई है आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। ज्यादा जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (MCQ प्रकार) शामिल होगी जिसके बाद लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल की ओर से व्यक्तित्व परीक्षण (पर्सनलिटी टेस्ट) आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न) में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ही व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट सूची लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण में हासिल किए गए कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।