WBPSC ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर की 300 वेकेंसी निकाली, इस दिन तक करें आवेदन

By: Rajesh Mathur Sun, 24 Sept 2023 5:30:09

WBPSC ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर की 300 वेकेंसी निकाली, इस दिन तक करें आवेदन

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। एप्लीकेशन प्रोसेस 21 सितंबर से शुरू हो चुका है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://pscwbapplication.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक है।

देखें पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 300 रिक्तियों को भरा जाएगा।

अनारक्षित वर्ग – 102 पद
एससी वर्ग - 67
एसटी वर्ग - 19
ओबीसी-ए (नॉन-क्रीमी लेयर) – 43
ओबीसी-बी (नॉन-क्रीमी लेयर) - 29
पीडब्ल्यूडी - 14
ईडब्ल्यूएस श्रेणी – 26

ये है शैक्षिक योग्यता

इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 (1956 का 102) की पहली और दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग-2 में शामिल चिकित्सा योग्यता और पश्चिम बंगाल में एक मेडिकल प्रेक्टिशनर के रूप में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये है आयु सीमा

इन पद पर आवेदन करने वाले जनरल मेडिकल ग्रेजुएट के लिए अधिकतम आयु 36 वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल योग्यता रखने वालों के लिए 40 वर्ष है।

ये है आवेदन शुल्क

इस पद पर आवेदन करने वालों को आवेदन शुल्क के रूप में 210 रुपए देने होंगे। एससी/एसटी पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों और 40% और उससे ज्यादा शारीरिक विकलांगता वाले बेंचमार्क विकलांग (पीडब्ल्यूबीडी) व्यक्तियों को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़े :

# UPSSSC : उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, अब 5512 पदों पर होंगी भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया है जारी

# बादाम का हलवा : जीभ का जायका बढ़ाने के साथ शरीर को भी बनाता है मजबूत, खास मौके पर आजमाएं #Recipe

# चाहे फंक्शन हो या फिर घर पर आ जाए कोई मेहमान, प्याज की कचौड़ी से बन जाता है माहौल #Recipe

# Asian Games 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने उजबेकिस्तान को रौंदा, 3 खिलाड़ियों ने लगाई हैट्रिक

# Asian Games 2023: भारत ने पहले दिन जीते 2 रजत व 3 कांस्य पदक, एयर राइफल से हुई शुरूआत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com