बैंक ऑफ इंडिया में काम करने का सुनहरा मौका, 696 पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से पहले करे आवेदन

By: Pinki Wed, 27 Apr 2022 10:11:06

बैंक ऑफ इंडिया में काम करने का सुनहरा मौका, 696 पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से पहले करे आवेदन

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 696 ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर 20 से 37 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 36,000 रुपए से 89,890 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगा।

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने स्केल 4 तक के ऑफिसर्स रैंक के पदों पर नियमित और संविदा के आधार पर भर्तियों निकाली हैं। इसके तहत रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, इकनॉमिस्ट, स्टैटिस्टिशियन, क्रेडिट ऑफिसर, टेक अप्रेजल और आईटी ऑफिसर-डाटा सेंटर के कुल 594 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जाएगी, जबकि सीनियर मैनेजर (आइटी), मैनेजर आईटी, सीनियर मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी), सीनियर मैनेजर (नेटवर्क राउटिंग एण्ड स्वीचिंग स्पेशलिस्ट), मैनेजर (इंड पाॅइंट सिक्योरिटी), मैनेजर (डाटा सेंटर), मैनेजर (डाटाबेस एक्टपर्ट), मैनेजर (टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट) और मैनेजर (ऐप्लीकेशन आर्किटेक्ट) के 102 पदों पर संविदा आधार पर की भर्ती होगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

अर्थशास्त्री - 2 पद
स्टैटिक्स - 2 पद
रिस्क मैनेजर - 2 पद
क्रेडिट एनालिस्ट - 53 पद
क्रेडिट ऑफिसर - 484 पद
टेक अप्रैसल - 9 पद
मैनेजर आईटी - 21 पद
सीनियर मैनेजर आईटी - 23 पद

शैक्षणिक योग्यता

बैचलर्स से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा समेत कई अन्य डिग्रियां मांगी गई हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रश्न उपलब्ध कराए जाएंगे।

आवेदन शुल्क

बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 175 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जबकि दूसरी सभी श्रेणियों के उम्मीदवार से 850 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

- सबसे पहले उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Career के सेक्शन में जाएं।
- अब पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना पंजीयन कर के आवेदन पत्र को भरें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com