उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में इतने पदों पर होगी भर्ती, उम्मीदवारों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Thu, 28 Dec 2023 5:46:21

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में इतने पदों पर होगी भर्ती, उम्मीदवारों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) सैफई, इटावा में 209 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 10 जनवरी तक है। आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है वे सिर्फ विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन एप्लाई करें। ऑफलाइन या अन्य किसी माध्यम से किए गए आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा

ये है आयु सीमा

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2360 रुपए, एससी/एसटी के लिए 1416 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करना होगा।

ये है चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों के परीक्षा परिणाम के आधार पर किया जाएगा। इसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), कौशल परीक्षण, इंटरव्यू (सहायक सुरक्षा अधिकारी के लिए), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण शामिल है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइटupums.ac.inपर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं। इस यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।
- अब सभी जानकारियां दर्ज कर फॉर्म को पूरा भर लें।
- इसके बाद फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आखिर में फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें जो भविष्य में भर्ती के समय काम आएगा।

ये भी पढ़े :

# AIESL : असिस्टेंट सुपरवाइजर के 209 पदों पर होंगी नियुक्तियां, ये है आवेदन करने की लास्ट डेट

# गुना हादसे के पीड़ितों से मिले मुख्यमंत्री यादव, उठाया बड़ा कदम, आरटीओ और सीएमओ को किया निलम्बित

# वर्ष के अन्तिम सप्ताह में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 21,700 के पार

# गुजराती डिश खांडवी की पूरे देश में है धूम, बच्चे-बड़ों सब पर चला देती है अपने टेस्ट का जादू #Recipe

# ईडी की चार्जशीट में आया प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम, जमीन से जुड़ा है मामला, बढ़ेंगी मुश्किलें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com