UPSSSC : स्टेनोग्राफर की 277 पोस्ट के लिए शुरू हो चुका है एप्लीकेशन फीस, यूं करें एप्लाई
By: Rajesh Mathur Wed, 18 Oct 2023 4:54:55
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मंगलवार (17 अक्टूबर) से स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें। इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर की 277 पोस्ट भरी जाएगी। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है।
इसी के साथ उम्मीदवार 6 से 15 नवंबर तक आवेदन फीस का भुगतान कर सकेंगे और एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती होने पर उसे एडिट कर सकेंगे। नोटिफिकेशन के हिसाब से यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा 2022 (PET 2022) पास की हो। पीईटी 2022 स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे आवश्यक है उम्मीदवारों ने UPSSSC PET 2022 में वैलिड स्कोर कार्ड प्राप्त किया हो। इसके अलावा उम्मीदवारों ने 10+2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों की 25 वर्ड प्रति मिनट (हिंदी) टाइपिंग स्पीड और 80 शब्द प्रति मिनट की स्टेनो स्पीड होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास CCC सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अनरिजर्व्ड ओबीसी और एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन फीस के रूप में देने होंगे।
ऐसे करना है आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.in. पर जाएं।
- होम पेज पर दिखाई देने वाले "candidate registration" लिंक पर क्लिक करें।
- खुद को रजिस्टर करें।
- अब रजिस्ट्रेशन के बाद अकाउंट को लॉग इन करें।
- आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन फीस का भुगतान करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- चाहें तो भविष्य के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# राजस्थान में केसरिया मिश्री मावा की है जबरदस्त धूम, नाम सुनकर ही आ जाता है मुंह में पानी #Recipe
# पाक सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो सैनिक व एक आतंकी की मौत