UPSSSC में भरे जाएंगे 3831 पद, इस दिन से शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस, ये जानकारी भी लें
By: Rajesh Mathur Sun, 10 Sept 2023 5:34:31
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने कुछ दिनों पहले 3800 से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था। इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 12 सितंबर से एक्टिव हो जाएगा। उम्मीदवार UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 3 अक्टूबर है। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3831 पद भरे जाएंगे। इसमें जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट लेवल–II के पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता
जो कैंडिडेट यूपीएसएसएससी प्रिलिमिनरी एलिजबिलिटी टेस्ट (UPSSSC PET) पास कर चुके हैं, वे ही आवेदन कर सकते हैं। PET पास होना पहली शर्त है। इसके बाद कई और लेवल के एग्जाम होंगे। इन सभी को पास करने वाले उम्मीदावारों का चयन ही फाइनल होगा।
ये है आयु सीमा
इसमें न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 40 साल रखी गई है।
ये है एप्लिकेशन फीस
कैंडिडेट्स को 25 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। ये फीस आरक्षित श्रेणी, ओबीसी आदि सभी वर्गों के लिए है।
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार को रिटन एग्जाम, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा।
ये है सैलरी
चयन होने के बाद उम्मीदवार को 5200 रुपए से लेकर 69100 के बीच वेतन मिलेगा।
स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर Junior Assistant and Clerk Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉग इन करें।
- एप्लिकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
- आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट निकालकर रख लें।
ये भी पढ़े :
# इस IIT में नॉन टीचिंग के 64 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, ये है लास्ट डेट
# वेज बिरयानी जैसा कोई नहीं, इस डिश की तारीफ में आपके पास कम पड़ जाएंगे शब्द #Recipe
# भारत का मैनचेस्टर कहलाता हैं तमिलनाडु का खूबसूरत शहर कोयम्बटूर, जानें यहां के दर्शनीय स्थल