UPSSSC : उम्मीदवार हो जाएं तैयार, जूनियर इंजीनियर के 4016 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
By: Rajesh Mathur Tue, 07 May 2024 5:27:36
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आज मंगलवार (7 मई) से जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के कुल 4016 रिक्तियों को भरना है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/सिविल अभियंत्रण में डिप्लोमा/सिविल या ग्रामीण अभियंत्रण में डिप्लोमा आदि होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना आवश्यक है। अधिसूचना के अनुसार यूपीएसएसएससी जेई भर्ती 2024 के लिए पात्र होने के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती में चयन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। लिखित परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम अंतिम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
मिलेगा इतना वेतन
जूनियर इंजीनियर की सैलरी 9300 से 34800 रुपए तक होगी। इसके अलावा अन्य भत्ते और अलाउंस को काटकर 36000 रुपए सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- अब "विज्ञापन" टैब पर क्लिक करें।
- यूपीएसएसएससी जेई भर्ती 2024 ऑनलाइन पंजीकरण पृष्ठ खुल जाएगा।
- यूपीएसएसएससी जेई भर्ती के लिए "आवेदन पत्र" बटन पर क्लिक करें।
- प्राथमिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 के अनुसार आवश्यक सभी व्यक्तिगत और अन्य विवरणभरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें।
- निर्धारित प्रारूप में नवीनतम फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़े :
# टी20 विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह को कोई आराम नहीं, MI कोच पोलार्ड ने दिया संकेत
# केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, 9 मई को होगा तय
# कांग्रेस प्रवक्ता रही राधिका खेड़ा ने थामा भाजपा का दामन, लगाया था दुर्व्यवहार का आरोप
# भाजपा में शामिल हुए हीरामंडी के नवाब जुल्फिकार अहमद उर्फ शेखर सुमन, पहले थे कांग्रेसी