UPSSSC : इन 361 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर ये खास बातें जानें

By: RajeshM Sat, 20 Apr 2024 5:23:09

UPSSSC : इन 361 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर ये खास बातें जानें

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) के 361 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें UPSSSC की अधिकांश भर्तियां प्रारंभिक अर्हता परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होती हैं। इस भर्ती में भी PET 2023 में सफल अभ्यर्थी भाग लेंगे। UPSSSC के अनुसार जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 18 मई है। आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मई है। आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 25 मई है। आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

ये है पोस्ट डिटेल

यूपीएसएसएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य जूनियर विश्लेषक पदों के लिए कुल 361 रिक्तियों को भरना है। इनमें से 146 पद अनारक्षित (यूआर) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, 97 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए, 36 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए, 75 पद अनुसूचित जाति (एससी) के लिए और 7 पद आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थियों के पास फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा या संबंधित योग्यता हो। अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

UPSSSC की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित या सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 रुपए जमा कराने होंगे। एससी, एसटी वर्ग के लिए भी शुल्क 25 रुपए निर्धारित है। आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा कराया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक ‘Live Advertisements’ पर क्लिक करें।
- अब ‘जूनियर एनालिस्ट मुख्य परीक्षा 2023’ के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं और आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म की कॉपी प्रिंटआउट कराकर रख लें।

ये भी पढ़े :

# नारियल रबड़ी स्वाद में है बहुत तगड़ी, इस शानदार स्वीट डिश का घर बैठे ले सकते हैं मजा #Recipe

# 2 News : सलमान खान की इस फिल्म के सीक्वल पर आई यह खबर, अब इन्होंने भी किया जीनत के बयान का विरोध

# 2 News : अजय और काजोल ने इस अंदाज में लुटाया बेटी पर प्यार, कास्टिंग डायरेक्टर के साथ हुई एक्ट्रेस की शादी

# आरती के ब्राइडल शॉवर में पहुंचे टीवी की दुनिया के ये सितारे, हल्दी सेरेमनी में पति ने दिया सरप्राइज, Photo-Video वायरल

# 2 News : इन्हें खोकर काफी दुखी हैं निक्की, ऐसे जताई भावनाएं, इस एक्ट्रेस की मां लगाती थीं झाड़ू-पोछा...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com