UPSSSC : इस दिन से शुरू होने जा रही है 255 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानें...

By: Rajesh Mathur Thu, 04 July 2024 6:09:19

UPSSSC : इस दिन से शुरू होने जा रही है 255 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानें...

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने BCG तकनीशियन मुख्य परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 8 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अगस्त है। इसके अलावा उम्मीदवार आवेदन पत्र में 14 अगस्त तक बदलाव कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 255 रिक्तियों को भरना है। इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 111, ईडब्ल्यूएस के लिए 25, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 70, अनुसूचित जाति के लिए 45 और अनुसूचित जनजाति के लिए 4 रिक्तियां निर्धारित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थियों को विज्ञान विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से तपेदिक कार्यक्रम प्रबंधन में दो वर्षीय डिप्लोमा का प्रमाणपत्र होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

बीसीजी तकनीशियन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- मुखपृष्ठ पर उपलब्ध 'लाइव विज्ञापन' टैब पर क्लिक करें।
- बीसीजी तकनीशियन मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
- आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# UCO Bank : 544 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, उम्मीदवारों को इस दिन तक मिलेगा मौका

# मोड़ पर बस से गिरती नजर आई महिला, सड़क पर लुढ़कती रही, CCTV में कैद हुई घटना

# केरल में दुर्लभ मस्तिष्क-भक्षी अमीबा संक्रमण से बालक की मौत, 3 महीने में तीसरी मौत

# नहीं हुआ सब्र, 7 जुलाई को नहीं हेमंत सोरेन आज शाम 5 बजे लेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

# हार के बाद क्या है ऋषि सुनक का भविष्य?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com