UP रोडवेज में निकली कंडक्टर की 1649 पदों के लिए वेकेंसी, इन 6 क्षेत्रों में होगी भर्ती

By: Rajesh Mathur Fri, 19 Jan 2024 5:07:16

UP रोडवेज में निकली कंडक्टर की 1649 पदों के लिए वेकेंसी, इन 6 क्षेत्रों में होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के 6 क्षेत्रों में परिचालकों (Conductor) के कुल 1649 पदों पर भर्ती की जानी है। इन क्षेत्रों में अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, बरेली, गाजियाबाद, बरेली और नोएडा शामिल हैं। यह भर्ती आउटसोर्स आधार पर होगी। अलीगढ़ में 239, मुरादाबाद में 557, लखनऊ में 288, बरेली में 256, गाजियाबाद में 147 और नोएडा में 162 पोस्ट भरी जाएगी। भर्ती के संबंध में परिवहन निगम की ओर से गुरुवार (18 जनवरी) को सूचना जारी की गई। हालांकि भर्ती संविदा पर की जाएगी, जिन्हें बाद में रेगुलर भी किया जा सकता है। कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उनके पास सीसीसी प्रमाण पत्र होना चाहिए। एनसीसी बी सर्टिफिकेट तथा भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य या राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट के प्राप्तांकों में 5 प्रतिशत का वेटेज मिलेगा।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों (जैसे अन्य पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत

यूपीएसआरटीसी ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी की है। यदि किसी भी प्रकार की अवैध धनराशि की मांग की जाती है, तो परिवहन निगम की हेल्पलाइन नं.18001802877 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# खास अवसर या त्योहार पर ट्राई करके देखें बादाम की कतली, सबके लिए माहौल हो जाएगा और खुशनुमा #Recipe

# 2 News : नयनतारा ने लंबा-चौड़ा नोट लिख ‘अन्नपूर्णी’ के लिए मांगी माफी, गाने में देखें परिणीति-राघव की शादी के खास पल

# 'मेरा पहला वोट मोदी को' हैशटैग के साथ भाजपा ने सोशल मीडिया पर छेड़ा अभियान

# 2 News : सोहेल ने नई भाभी के लिए रखी बर्थडे पार्टी, सलमान सहित ये सितारे पहुंचे, जूही ने ऐसे दी पति को बधाई

# 2 News : डीपफेक वीडियो के शिकार हुए इस एक्टर ने फैंस से की अपील, शादी में झूमतीं श्रद्धा कपूर के वीडियो वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com