संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 36 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया आज शनिवार (8 मार्च) से शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 मार्च है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को संबंधित विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में नेट एग्जाम पास होना चाहिए। जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 35 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार एज लिमिट में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों से 25 रुपए शुल्क लिया जाएगा, जबकि एससी, एसटी, पीएच (दिव्यांग) और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार शामिल है। उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन में उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही इंटरव्यू के लिए चुना जाएगा। ऑनलाइन आवेदन में प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच केवल तभी की जाएगी जब योग्यता और अनुभव की सही जानकारी होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर “एप्लाई ऑनलाइन” वाले टैब पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार को “ORA फॉर विभिन्न पद” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार को पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- पंजीकरण के बाद उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट करें।
- फिर उम्मीदवार को पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करना होगा।
- अंत में पेज को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लें।