UPSC की ओर से इन 147 रिक्तियों पर होंगी नियुक्तियां, भर्ती को लेकर इन बातों पर करें गौर

By: Rajesh Mathur Fri, 29 Mar 2024 5:52:05

UPSC की ओर से इन 147 रिक्तियों पर होंगी नियुक्तियां, भर्ती को लेकर इन बातों पर करें गौर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साइंटिस्ट-बी, एंथ्रोपोलॉजिस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित करीब 150 पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और संबंधित योग्यता रखते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/पर जाकर 11 अप्रैल तक ऐसा कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

आयोग इस भर्ती के माध्यम से संगठन में 147 रिक्तियों को भरने वाला है।
वैज्ञानिक-बी (मैकेनिकल) : 01 पद
मानवविज्ञानी (भौतिक मानवविज्ञान प्रभाग) : 01 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (एनेस्थिसियोलॉजी) : 48 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (कार्डियो वैस्कुलर और थोरेसिक सर्जरी) : 05 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (नियोनेटोलॉजी) : 19 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी) : 26 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (प्रसूति एवं स्त्री रोग) : 20 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास) : 05 पद
सहायक कार्यकारी अभियंता : 04 पद
वैज्ञानिक 'बी' (सिविल इंजीनियरिंग) : 08 पद
वैज्ञानिक 'बी' (इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रुमेंटेशन) : 03 पद
सहायक निदेशक (सुरक्षा) : 07 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

साइंटिस्ट-बी के लिए मास्टर डिग्री और एक साल का व्यावहारिक अनुभव या बी.ई/बी.टेक और 2 साल का अनुभव होना चाहिए। मानवविज्ञानी के लिए अंतिम वर्ष की परीक्षा में भौतिक मानवविज्ञान या जैविक मानवविज्ञान में पचास प्रतिशत से अधिक पेपर के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मानवविज्ञान में मास्टर डिग्री। मानवविज्ञान में तीन साल का शोध अनुभव। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एमबीबीएस डिग्री, संबंधित स्पेशलिटी या सुपर-स्पेशियलिटी में स्नातकोत्तर डिग्री और 3 साल का अनुभव जरूरी है। पद के हिसाब अलग-अलग आयु रखी है। 35 से 50 वाले व्यक्ति इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपए देना होगा। महिला, एससी, एसटी और पर्सन विद बेंचमार्क डिसएबिलिटी वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।

ऐसे होगा चयन

यूपीएससी भर्ती 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर, उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आयोग परीक्षा की डिटेल उम्मीदवारों को बाद में देगा।

मिलेगा इतना वेतन


सहायक निदेशक को 56100 से 177500 रुपए, विशेषज्ञ ग्रेड III को 67700 से 208700, वैज्ञानिक - बी को 56100 से 177500, मानवविज्ञानी को 56100 से 177500, सहायक कार्यकारी अभियंता को 56100 से 177500 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन


- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाएं।
- रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें।
- विशेषज्ञ और अन्य पदों के लिए आवेदन टैब पर क्लिक करें।
- निर्देश पढ़ें और आवेदन पत्र भरें।
- सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जनरेट होगा।
- आवश्यक शुल्क का भुगतान करें (जहां लागू हो)।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालें।

ये भी पढ़े :

# DSSSB : 10वीं-12वीं पास के लिए शानदार मौका, दिल्ली जिला न्यायालय में 142 पदों पर होगी भर्ती

# बनाना मिल्क शेक से हासिल करें दिनभर के लिए ऊर्जा, बच्चे-बड़े सबके लिए है काम की चीज #Recipe

# पुदीने की चटनी से खाना हो जाएगा और जायकेदार, स्नैक्स या स्ट्रीट फूड को भी बना देती है मजेदार #Recipe

# उच्च न्यायालय के बाद आयकर विभाग ने दिया कांग्रेस को झटका, थमाया 1800 करोड़ का नोटिस

# 2 News : पुलकित ने बदली रीत, ‘पहली रसोई’ में बनाया हलवा, अल्लू का दुबई के म्यूजियम में लगा वैक्स स्टैच्यू

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com