UPSC : इन 69 पदों पर भर्ती के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन, आज से शुरू हुई प्रक्रिया

By: RajeshM Sat, 27 Jan 2024 5:51:42

UPSC : इन 69 पदों पर भर्ती के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन, आज से शुरू हुई प्रक्रिया

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्पेशलिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया आज शनिवार (27 जनवरी) से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 69 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड के 40, साइंटिस्ट बी के 28 और असिस्टेंट डायरेक्टर का 1 पद है। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 फरवरी तक है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आगे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड के लिए आवेदन करने वाले के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस, पीजी डिग्री, साइंटिस्ट बी के लिए आवेदनकर्ताओं के पास बैचलर, मास्टर्स डिग्री और असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए फॉर्म भरने वालों के पास मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 25 रुपए का शुल्क देना होगा। महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई से किया जा सकता है।

ऐसे करें एप्लाई

- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.inपर जाएं।
- रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें और एक ड्रॉप-डाउन बॉक्स खुलेगा।
- इस पर उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर दिख रहे आवेदन लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर दें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़े :

# BDL : 361 पदों पर होंगी नियुक्तियां, भर्ती के बारे में आवेदन-वेतन सहित ये बातें भी जान लें

# राजनीतिक हलचलों के बीच बक्सर पहुँचे नीतीश, केन्द्रीय मंत्री चौबे के साथ की बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान की पूजा

# भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खड़गे ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र

# एसएफआई कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, जताया विरोध, सड़क पर धरने पर बैठे राज्यपाल, कहा मेरी प्रधानमंत्री से बात कराओ

# आलू मसाला सैंडविच के साथ लगाएं नाश्ते में तड़का, बनाना आसान और समय की भी होगी बचत #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com