UPSC : 83 पदों पर निकली वेकेंसी, इस दिन तक हर हाल में कर दें आवेदन, जानें ये बातें भीं

By: Rajesh Mathur Tue, 14 May 2024 6:00:50

UPSC : 83 पदों पर निकली वेकेंसी, इस दिन तक हर हाल में कर दें आवेदन, जानें ये बातें भीं

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 83 पदों पर वेकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, वे इन पदों पर एप्लाई कर सकते हैं। इन भर्तियों की पूरी जानकारी के लिए आपको UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा। यहां पर दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से चेक कर लें, उसके बाद ही एप्लाई करें। इस नोटिफिकेशन में सभी पदों के लिए मांगी गई योग्यताओं की पूरी जानकारी दी गई है। UPSC ने मार्केटिंग ऑफिसर, असिस्टेंट कमिश्नगर, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के लिए भर्तियां जारी की है। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मई निर्धारित की गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

UPSC ने अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की हैं जैसे भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के अंतर्गत असिस्टेंट कमिश्नर के पद के लिए अभ्यर्थी के पास एग्रीकल्चर या एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स या इकोनॉमिक्स या कॉमर्स विषय में मास्टर डिग्री के साथ 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए। आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी तरह टेस्ट इंजीनियर के पद के लिए उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। मार्केटिंग अधिकारी के आवेदन के लिए एग्रीकल्चर में मास्टर डिग्री होना जरूरी है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत साइंटिफिक ऑफिसर (मैकेनिकल) के पद पर भी भर्ती होनी है।

ये है आवेदन शुल्क

महिलाओं/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। शेष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए है और उन्हें प्रक्रिया ऑनलाइन मोड के माध्यम से पूरी करनी होगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगी इतनी सैलरी

इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी, बल्कि उनका सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू में भी उनके आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर सवाल-जवाब होंगे। चयनित उम्मीदवारों का पे स्केल लेवल 13 ए पे मैट्रिक्स 7 सीपीसी होगा यानि कि इसके तहत 44900-142400 तक सैलरी मिलती है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupsconline.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के लिए पंजीकरण फॉर्म पूरा करें।
- अपने खाते में लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

ये भी पढ़े :

# IGI : 12वीं पास के लिए मौका, एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के 1074 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया

# करेला फ्राई बनाएंगे तो नहीं रहेगी कोई शिकायत, छोड़ देंगे इस सब्जी के नाम से चिढ़ना #Recipe

# असम: गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से दो बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार

# सुप्रीम कोर्ट से वकीलों को मिली बड़ी राहत, वकील के खिलाफ नहीं किया जा सकता उपभोक्ता अदालत में केस

# 2 News : इन्हें नागवार गुजरा सुनील का महिला बनना और अश्लील बातें, विराट-अनुष्का ने पैप्स को इसलिए दिए गिफ्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com