UPSC : 312 पदों पर नियुक्ति के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती में ये बातें हैं खास

By: RajeshM Sun, 26 May 2024 5:30:32

UPSC : 312 पदों पर नियुक्ति के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती में ये बातें हैं खास

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से स्पेशलिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। कुल 312 पद पर नियुक्ति होगी। इस भर्ती के लिए UPSC की ओर से आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित लास्ट डेट 13 जून तक जारी रहेगी। इस भर्ती के लिए पात्र एवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए जमा करना होगा। आवेदन शुल्क एसबीआई की ब्रांच में जाकर ऑफलाइन माध्यम से या ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

यूपीएससी विभिन्न पदों की भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी

उम्मीदवारों के लिए हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की रंगीन तस्वीर की स्कैन की गई कॉपी, स्कैन किए गए हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता, वैध पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), जाति/गैर क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), अन्य प्रासंगिक दस्तावेज जरूरी है।

ऐसे करें आवेदन

- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उसके सामने एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई सही डिटेल सही-सही भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# छेना मालपुआ : इसे चाहने वालों की नहीं कोई कमी, खास मौकों पर बढ़ जाती है स्वीट डिश की मांग #Recipe

# 2 News : फराह की काली जुबान के चलते फ्लॉप हुईं फिल्में! तलाक की खबरों के बीच नताशा ने शेयर की यह पोस्ट

# 2 News : आरती ने दीपक के साथ कश्मीर से शेयर की Photos, इस एक्ट्रेस को 1 साल से इसलिए नहीं मिला काम

# डांस दीवाने 4 : गौरव-नितिन की जोड़ी ने जीता खिताब, ट्रॉफी के साथ मिले 20 लाख रुपए, ऐसे खर्च करेंगे प्राइज मनी

# 2 News : ‘सैनिक’ सहित कई फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर का निधन, सिद्धार्थ-चित्रांगदा ने दिल्ली में डाला वोट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com