UPSC : सहायक प्रोग्रामर के 27 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, देखें डिटेल
By: Rajesh Mathur Sat, 09 Nov 2024 5:47:45
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सहायक प्रोग्रामर के पदों पर वेकेंसी निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 27 पद भरे जाएंगे। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 28 नवंबर है। आवेदन प्रक्रिया आज शनिवार (9 नवंबर) से शुरू हो गई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (कंप्यूटर एप्लीकेशन में विशेषज्ञता के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए।
(बी) (i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री एवं दो साल का अनुभव।
या
सी (i) ए लेवल डिप्लोमा या पीजी कंप्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा व तीन साल का अनुभव।
ये है आयु सीमा
UR/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है, जबकि OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 33 वर्ष तक और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 35 वर्ष तक है।
ये है आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए फीस 25 रुपए है, लेकिन महिला, SC, ST और बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान SBI की किसी भी शाखा में नकद या नेट बैंकिंग, वीजा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/UPI के जरिए कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे इंटरव्यू, रिक्रूटमेंट टेस्ट (RT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि चरणों के जरिए किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर “रिक्रूटमेंट” लिंक के नीचे ORA लिंक पर क्लिक करें।
- फिर नए पेज पर सहायक प्रोग्रामर के लिए आवेदन लिंक दिखाई देगा।
- इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की जानकारी भरें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद आवेदन सबमिट करें और एक कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
- भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़े :
# Oneplus 13 में हो सकता है चोरी का पता लगाने वाला फीचर, Google Pixel से बेहतर
# बढ़ रही हैं WhatsApp हैकिंग की घटनाएं, जानिये कैसे रोक सकते हैं स्कैमर्स को
# BSNL का नया प्लान: 1999 रुपये दीजिए और वर्ष भर अनलिमिटेड कॉलिंग, 600GB डेटा के साथ 100 SMS मजा लीजिए