
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से राज्य में सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान हुआ है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी। लास्ट डेट 28 अगस्त है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। यूपी में एलटी ग्रेड टीचर के पदों पर भर्ती 7 साल बाद निकाली गई है। इससे पहले वर्ष 2018 में कुल 10768 रिक्त पदों पर भर्ती की गई थी।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के जरिये कुल 7666 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से राजकीय विद्यालयों के अंतर्गत पुरुष शाखा हेतु 4860 पद और महिला शाखा हेतु 2525 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा दिव्यांगजन सशक्तिकरण के तहत कुल 81 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती में संबंधित विषयों से ग्रेजुएशन के साथ बीएड करने वाले अभ्यर्थी भाग ले पाएंगे। कई विषयों के लिए बीएड में छूट दी गई है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले एवं 1 जुलाई 2024 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
इस बार चयन के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करनी होगी। इसमें सफल होने पर उन्हें मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। चयनित उम्मीदवारों को लगभग 9300 रुपए से 34800 रुपए तक का वेतनमान मिलेगा, जिसमें 4800 रुपए का ग्रेड पे (7वें वेतन आयोग के अनुसार) शामिल है। इसके अतिरिक्त, महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) सहित अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले UPPSC पोर्टल पर One Time Registration (OTR) करें।
- अबuppsc.up.nic.inपर जाएं और जरूरी जानकारी भरकर OTR नंबर बनाएं।
- फिर LT ग्रेड शिक्षक भर्ती का फॉर्म भरें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके रखें।














