
उत्तर प्रदेश सर्विस कमीशन (UPPSC) ने राज्य के राजकीय इंटर कॉलेज में लेक्चरर (पुरुष/महिला) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (12 अगस्त) से शुरू हो गई है। यह 12 सितंबर तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर 19 सितंबर तक इसमें संशोधन किया जा सकेगा।
ये है पोस्ट डिटेल
प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2025 के माध्यम से राज्य में लेक्चरर के कुल 1516 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता मेल के लिए 777 और फीमेल के लिए 694 पद हैं। इसके अलावा स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में 43 और उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय में प्राध्यापक के 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार के पास बीएड/पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड पास होना अनिवार्य है। कुछ विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन एवं संबंधित क्षेत्र में बीएससी भी मान्य है। इसके साथ ही न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर होगी। ऊपरी उम्र में आरक्षित कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपए जमा करना होगा। एससी/एसटी/पीएच वर्ग के लिए यह राशि 65 रुपए तय की गई है। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
ऐसे करें एप्लाई
- UPPSC की आधिकारिक वेबसाइटuppsc.up.nic.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए OTR टैब पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- फीस जमा करें और सबमिट करें।














