UPPSC : PCS परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी, उम्मीदवार 220 पदों के लिए लगाएंगे जोर

By: Rajesh Mathur Tue, 02 Jan 2024 5:48:50

UPPSC : PCS परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी, उम्मीदवार 220 पदों के लिए लगाएंगे जोर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 जनवरी है। आवेदन शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 2 फरवरी है। उम्मीदवार 9 फरवरी तक आवदेन पत्र में संशोधन कर सकेंगे। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 220 रिक्तियों को भरना है। परिस्थितियों/आवश्यकताओं के आधार पर वेकेंसी की संख्या बढ़ या घट सकती है।

ये है आयु सीमा व शैक्षिक योग्यता

आवेदकों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष होनी चाहिए और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन शुल्क अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 125 रुपए और एससी/एसटी/ईएसएम के लिए 65 रुपए है। विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को 25 रुपए शुल्क देना होगा।

ये है चयन प्रक्रिया

भर्ती के लिए आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा (लिखित) और साक्षात्कार दौर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटuppsc.up.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और आवेदन को पूरा करें।
- पद चुनें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्डकॉपी को संरक्षित करें।

ये भी पढ़े :

# CSIR : SO और ASO के 444 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, ये है लास्ट डेट, सैलरी है शानदार

# यूपी के मैनपुरी में हिंसक हुआ ट्रक चालकों का प्रदर्शन, पथराव, आंसू गैस, फायरिंग

# अपनों को मनाने, दूसरों को तोड़ने और जोड़ने में जुटी भाजपा, बनाई नई कमेटी

# जापान: लैंड करते वक्त विमान में लगी आग, दूसरे विमान से टकराने की आशंका

# नए हिट एंड रन कानून ने थामे ट्रकों के पहिए, पेट्रोल पम्पों पर लगी लंबी कतारें, जनता हुई परेशान, कल से सिर्फ. . . .

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com