UPPSC : इस पद के लिए शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, इन बातों पर दें खास ध्यान

By: RajeshM Tue, 15 Aug 2023 4:39:07

UPPSC : इस पद के लिए शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, इन बातों पर दें खास ध्यान

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने असिस्टेंट टाउन प्लानर (ATP) के 24 पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियां घोषित कर दी गई हैं। अधिसूचना के साथ ही 14 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 सितंबर तय की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में बैचलर डिग्री या पीजी डिप्लोमा या संबंधित इंस्टीट्यूट की एसोसिएट मेम्बरशिप होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट की कम से कम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के हिसाब से की जाएगी। पात्रता व मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से निर्धारित किया गया है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपए, एससी व एसटी वर्ग के लिए 65 रुपए और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 25 रुपए निर्धारित किया गया है। एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा करा सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटuppsc.up.nic.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर All Notifications/Advertisements पर क्लिक करें।
- अब Apply लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- इस पेज से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करें और पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर फ्यूचर रेफरेंस के लिए सुरक्षित रख लें।
- आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) होना अनिवार्य है। आवेदन से 72 घंटे पहले OTR कराना जरूरी है।

ये भी पढ़े :

# कच्चे पपीते की बर्फी खाकर मजा आएगा भरपूर, टेस्टी होने के साथ होती है हेल्दी भी #Recipe

# अक्षय को मिली भारतीय नागरिकता, फोटो शेयर कर दी खुशखबरी, ऋतिक-दीपिका-अनिल की ‘फाइटर’ का मोशन पोस्टर जारी

# पॉर्न स्टार बताने पर ऐसा बोलीं ‌Bigg Boss फेम निक्की तंबोली, अभिषेक मल्हान ने अस्पताल से शेयर किया वीडियो

# एल्विश यादव बने Bigg Boss OTT-2 के विजेता, रचा इतिहास, 17वें सीजन में एंट्री पर बोले...

# नई भूमिका के लिए तैयार हैं दिशा पटानी, जारी किया पोस्टर, कंगना ने जॉन की तारीफ में कही ये बातें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com