UPPSC : APS परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

By: Rajesh Mathur Fri, 27 Oct 2023 5:41:52

UPPSC : APS परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपर निजी सचिव (APS) परीक्षा-2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर तक बढ़ा दी है। पहले यह डेट 26 अक्टूबर तय थी। दरअसल सर्वर धीमा होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) नहीं कर सके थे, जिसकी वजह से वे आवेदन से वंचित हो रहे थे।

आयोग के अनुसचिव धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी के अनुसार सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों के समर्थन में वांछित अभिलेख और आवेदन पत्र की हार्डकॉपी आयोग में जमा करने की लास्ट डेट 9 नवंबर निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 16 सितंबर को जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हुई थी। वेबसाइट खुलने में दिक्कत होने पर कई अभ्यर्थी निर्धारित समय तक आवेदन नहीं कर पाए थे। कुल 328 पद हैं।

ये है आयु सीमा

एपीएस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जुलाई से होगी। जिन अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद नहीं हुआ, वे ही आवेदन कर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

एप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए और टाइपिंग भी आनी चाहिए। पात्रता संबंधी और डिटेल नोटिस से देख सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 185 रुपए फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए फीस 95 रुपए है। पीएच कैंडिडेट्स के लिए फीस 25 रुपए तय की गई है।

मिलेगा इतना वेतन

सलेक्शन परीक्षा से होगा। इसके बाद आगे के चरण देने होंगे। सलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 47600 रुपए से लेकर 151100 रुपए तक है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आयोग की वेबसाइटuppsc.up.nic.inपर जाएं।
- होम पेज पर चल रहे टिकर "वन टाइम रजिस्ट्रेशन..." पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद भर्ती विज्ञापन देखें और Recruitment सेक्शन पर जाकर Apply पर क्लिक करें।
- अब लॉगइन करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन पूरा होने पर सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# AIIMS नागपुर में जारी है इन 90 पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस, चयनित उम्मीदवारों को मिलेगी शानदार सैलरी

# पोषक तत्वों से भरपूर जिमीकंद की सब्जी होती है स्वादिष्ट, करना है कुछ नया ट्राई तो इस पर करें विचार #Recipe

# 2 News : आतिफ असलम ने फैन को सिखाया सबक, Video वायरल, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं प्रियंका चोपड़ा

# 2 News : मलाइका के पैर पर दिखा बड़ा निशान, हुईं ट्रोल, दीपिका ने किया कैश ऑन डिलीवरी स्कैम का सामना

# 2 News : सुजैन को अर्सलान ने किया बर्थडे विश तो ऋतिक ने दी रिएक्शन, इधर-इस एक्ट्रेस को बर्थडे पर इन्होंने किया प्रपोज

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com