UPNHM : CHO के 5582 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, वेकेंसी को लेकर हर शंका दूर होगी यहां

By: Rajesh Mathur Tue, 30 Jan 2024 5:50:34

UPNHM : CHO के 5582 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, वेकेंसी को लेकर हर शंका दूर होगी यहां

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UPNHM) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 5582 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। UPNHM की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार (29 जनवरी) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी यूपी नर्स भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि UPNHM भर्ती 2024 में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी ध्यान से पढ़ लें। इस भर्ती में उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

यूआर – 2233 पद
ईडब्ल्यूएस- 558 पद
ओबीसी – 1508 पद
एससी – 1172 पद
एसटी – 111 पद
कुल पद - 5582

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

UPNHM की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी बीएससी नर्सिंग पूरी कर चुका हो या बेसिक बीएससी (नर्सिंग) या अन्य कोई समकक्ष कोर्स (नर्सिंग से जुड़ा) मान्यता प्राप्त संस्थान से शैक्षिक सत्र 2020 से किया हो, उन्हें आवेदन के लिए योग्य माना जाएगा। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये है चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का सलेक्शन बीएससी के सभी वर्षों की थ्योरी और प्रेक्टिकल के साथ हाई स्कूल, इंटरमीडिएट में मिले अंकों की योग्यता और प्रतिशत के आधार पर होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 20500 रुपए का मानदेय मिलेगा। उन्हें प्रदर्शन-आधारित प्रोत्साहन (PBI) भी मिलेगा, जिसकी अधिकतम राशि 15000 रुपए प्रति माह है। PBI के लिए निर्धारित मानदंडों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को चार महीने की प्रशिक्षण अवधि भी पूरी करनी होगी। प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें प्रति माह 10000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले UPNHM की ऑफिशियल वेबसाइटupnrhm.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक opportunity पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर दिख रहे “Recruitment of Community Health Officer (CHO)” पर क्लिक करें।
- अब नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- लॉगइन कर अपना आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

ये भी पढ़े :

# अप्रेंटिसशिप के 2860 पदों पर भर्ती करेगा दक्षिण रेलवे, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये जरूरी बातें भी जानें

# हर कोई चाव से खाता है आलू मेथी की सब्जी, लंच हो या डिनर किसी भी वक्त उठा सकते हैं लुत्फ #Recipe

# नौकरी के बदले जमीन मामले में ED के सामने पेश हुए तेजस्वी यादव

# पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री को 10 साल की कैद

# फिर शुरू होगा राम मंदिर का काम, 15 फरवरी से 3500 श्रमिक लगेंगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com