यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती : 60244 पदों के लिए आवेदन शुरू, अब आयु सीमा में मिलेगी इतनी छूट

By: Rajesh Mathur Wed, 27 Dec 2023 5:15:57

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती : 60244 पदों के लिए आवेदन शुरू, अब आयु सीमा में मिलेगी इतनी छूट

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए आज बुधवार (27 दिसंबर) से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 60244 खाली पद भरे जाएंगे। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 16 जनवरी है। आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 18 जनवरी रखी गई है।

आयु सीमा में दी गई 3 साल की छूट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का आदेश दिया है। अभ्यर्थियों के आयु सीमा में छूट की मांग का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है। सामान्य वर्ग में न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, लेकिन अधिकतम आयु 22 वर्ष से बढ़ाकर 25 वर्ष कर दी गई है। ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी में भी न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है, लेकिन अधिकतम आयु 27 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दी गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

यूपी पुलिस भर्ती के कुल 60244 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 24102 पद भरे जाएंगे। ईडब्ल्यूएस के 6024, ओबीसी के 16264, एससी के 12650 और एसटी के 1204 पद पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अनिवार्य योग्यता के बारे में जरूर जान लें। जैसे कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पदों के अनुसार उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा से होकर गुजरना होगा। आपको जानकारी दे दें कि लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड मे आयोजित कराई जाएगी। जो भी उम्मीदवार सफल होगा उसे ही यूपी पुलिस में भर्ती दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटuppbpb.gov.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर भर्ती या करिअर अवसर सेक्शन पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर एक अकाउंट बना लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें। कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन पत्र तक जाएं।
- आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कर प्रतियां अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क भरें और फॉर्म जमा करें।

ये भी पढ़े :

# अदरक बढ़ाती है इम्यूनिटी, इसका हलवा हमारी सेहत का रखेगा पूरा ध्यान, जायका भी सबको आता है पसंद #Recipe

# कन्नड़ भाषा थोपने को लेकर पूरे बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन; प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में

# वसुंधरा राजे के कारण नहीं हो पा रहा राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार, भाजपा प्रदेश कार्यालय और शासन सचिवालय में चर्चा

# बैंकिंग शेयरों में मजबूती से पहली बार 21600 के पार हुआ निफ्टी

# ऑस्कर विजेता फिल्म ‘पैरासाइट’ के एक्टर ली सन क्युन का निधन, कार में मिला शव, पुलिस को सुसाइड की आशंका

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com