उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) ने ग्रुप सी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें कई पदों पर वेकेंसी की घोषणा की गई है। आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हो गई। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी तक sssc.uk.gov.in पर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। परीक्षा 20 अप्रैल को संभावित रूप से आयोजित की जाएगी।
ये है पोस्ट डिटेल
यूकेएसएसएससी ने 241 रिक्तियां अधिसूचित की हैं।
सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) - 7
प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियंत्रण शाखा) - 3
वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक - 3
प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) - 6
खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक कैनिंग) – 19
पर्यवेक्षक (पाककला/कुकरी) : 1
मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 : 5
प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) : 6
प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) : 6
पशुधन प्रसार अधिकारी : 120
प्रयोगशाला सहायक : 7
स्नातक सहायक : 2
फार्मासिस्ट : 10
कैमिस्ट : 12
फोटोग्राफर : 3
प्रतिरूप सहायक : 25
वैज्ञानिक सहायक : 6
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कृषि रसायन/मृदा विज्ञान/भूमि संरक्षण में स्नातकोत्तर उपाधि होनी चाहिए। साथ ही आवेदकों की आयु 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। केमिस्ट के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में स्नातकोत्तर की उपाधि होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए अनारक्षित/राज्य के ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 300 रुपए का शुल्क देना होगा। राज्य के एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए बतौर फीस देनी होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइटsssc.uk.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद "यूकेएसएसएससी ग्रुप सी ऑनलाइन आवेदन लिंक" पर क्लिक करें।
- वैध ईमेल आईडी और फोन नंबर डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- पंजीकरण के बाद प्राप्त क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और पर्सनल जानकारी समेत सटीक डिटेल प्रदान करके आवेदन फॉर्म पूरा करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें, जैसे कि लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और साइन।
- उपलब्ध पेमेंट गेटवे के माध्यम से आवेदन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करने से पहले अपने आवेदन फॉर्म का अच्छी तरह रिव्यू करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और प्रिंट करें।