UKSSSC : 1827 पदों के लिए उम्मीदवार लगाएंगे जोर, अलग-अलग है आवेदन का समय, जानें...

By: RajeshM Sun, 17 Mar 2024 5:54:27

UKSSSC : 1827 पदों के लिए उम्मीदवार लगाएंगे जोर, अलग-अलग है आवेदन का समय, जानें...

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उत्तराखंड वन विकास निगम में स्केलर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 8 अप्रैल है। उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र संपादित करने के लिए 12 से 14 अप्रैल तक का समय दिया जाएगा।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तराखंड वन विकास निगम में 200 स्केलर पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा, आयोग ने समूह-ग की भर्तियां भी निकाली हैं। आयोग ने एलटी शिक्षक भर्ती के 1544, वाहन चालक के 34, हवलदार प्रशिक्षक के 24 और सेवायोजन निदेशालय में सहायक भंडारी के 25 पदों पर भर्तियों के विज्ञापन जारी कर दिए हैं। इस तरह कुल 1827 पद हो गए। हवलदार भर्ती के लिए 26 मार्च से 15 अप्रैल तक आवेदन होंगे। सहायक भंडारी भर्ती के लिए 28 मार्च से 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन होंगे।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए का भुगतान तय किया गया है। अनाथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटsssc.uk.gov.inपर जाएं।
- फिर होमपेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़े :

# पुणे ISIS मॉड्यूल मामला: जांच एजेंसी ने 11 आरोपियों की संपत्ति कुर्क की

# केसीआर की पार्टी के एक और सांसद ने चुनाव से पहले इस्तीफा दिया, कांग्रेस में शामिल हुए

# तमिलनाडु के नेता ने जयललिता के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा को नकारा, बताया राजनीतिक स्टंट

# पनीर मलाई लड्डू का जायका जीत लेगा आपका दिल, यह मिठाई आम दिन को भी बना देगी खास #Recipe

# रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com