UKSSSC : 236 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका

By: Rajesh Mathur Mon, 11 Dec 2023 5:14:17

UKSSSC : 236 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आज सोमवार (11 दिसंबर) को ग्रुप सी की 230 से ज्यादा रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है। इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप सी के विभिन्न 236 पदों पर भर्ती की जाएगी। किसी भी बोर्ड से 10+2 पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल और आयु सीमा

आयु सीमा पदानुसार निर्धारित है। ट्रांसपोर्ट कॉन्स्टेबल के कुल 118 पद हैं। इस पद के लिए आवेदक की आयु 01 जुलाई 2023 को 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। एक्साइज कॉन्स्टेबल के कुल 100 पद हैं। इस पद के लिए आवेदक की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। डिप्टी एक्साइज इंस्पेक्टर के कुल 14 पद हैं। इस पद के लिए आवेदक की आयु 1 जुलाई 2023 को 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए। हॉस्टल मैनेजर ग्रेड III के कुल 2 पद हैं। इस पद के लिए आवेदक की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए। हाउस कीपर (महिला) के कुल 2 पद हैं। इस पद के लिए आवेदक की आयु 1 जुलाई 2023 को 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

यूकेएसएसएससी 10+2 ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है।

जानें-कब होगी परीक्षा

उम्मीदवार आवेदन पत्र में 4 से 8 जनवरी 2024 के बीच सुधार कर पाएंगे। यूकेएसएसएससी 10+2 ग्रुप सी भर्ती परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना (नोटिफिकेशन) पढ़ सकते हैं।

मिलेगा इतना वेतन

परिवहन आरक्षी को 21700–69100, आबकारी सिपाही को 21700–69100, उप आबकारी निरीक्षक को 29200–92300, हॉस्टल मैनेजर को 21700–69100 और हाउसकीपर को 25500–81100 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटsssc.uk.gov.inपर जाएं।
- न्यू रजिस्टर्ड पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
- अब एप्लिकेशन पोर्टल पर क्लिक करें।
- फॉर्म में बताई गई सभी इंफॉर्मेशन भरें।
- स्कैन किया गया फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# घर में बनाएं टेस्टी और हेल्दी आटे के बिस्किट, चाय की चुस्कियों के साथ लें इनका भी मजा #Recipe

# अदालत के फैसले से पूर्व नजरबंद किए गए J&K नेता, राज्यपाल ने दावों को बताया निराधार

# सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोली महबूबा मुफ्ती, यह सजा-ए-मौत से कम नहीं, संघर्ष जारी रहेगा

# 30 सितम्बर 2024 तक होने चाहिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: SC

# लोकसभा सदस्यता खत्म होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँची महुआ मोइत्रा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com