UKPSC : इन 223 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, कैंडिडेट इन चीजों का रखें ध्यान

By: Rajesh Mathur Fri, 09 Feb 2024 5:17:29

UKPSC : इन 223 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, कैंडिडेट इन चीजों का रखें ध्यान

उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों के अंतर्गत उत्तराखंड सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (ASO) और अन्वेषक सह संगणक (ICC) के कुल 223 पदों पर भर्ती के लिए 7 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया (UKPSC recruitment 2024) शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी तक UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर एप्लाई कर सकते हैं। इसमें संशोधन और परिवर्तन करने की तिथि सात मार्च से 16 मार्च तक रहेगी। भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा (मुख्य) (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन जून में करना प्रस्तावित है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती का आयोजन कर रहे उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से जारी विज्ञापन (सं.A-1/E-1/DR(ICC/ASO)/2023-24) के अनुसार अर्थ एवं संख्या विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी/सहायक शोध अधिकारी के 125, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 22, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी वर्ग-2 के 38, डेरी विकास विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 1, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 13 पदों तथा विभिन्न विभागों में अन्वेषक सह संगणक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को संबंधित विषय में स्नातक और कंप्यूटर का ओ लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए या कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा 21 से 42 वर्ष के बीच निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 172.30 रुपए फीस देनी होगी। एससी, एसटी कैटेगरी के लिए फीस 82.30 रुपए है। पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए फीस 22.30 रुपए है।

ऐसे होगा सलेक्शन

इन पदों पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है। कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटukpsc.net.inपर जाएं।
- दिए गए "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फ्यूचर रेफरेंस के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# वेलेंटाइन वीक में होममेड चॉकलेट खिलाकर जताएं प्यार, स्वाद ऐसा कि जरूर चल जाएगा जादू #Recipe

# 2 News : ऋचा और अली ने इस अंदाज में दी फैंस को गुडन्यूज, फिर से अयोध्या पहुंचे अमिताभ ने किए रामलला के दर्शन

# 2 News : अमिताभ को कभी ‘तुम’ नहीं कहतीं जया, नव्या को बताई ये बातें भीं, सतीश के लिए भावुक हुए अनुपम

# 2 News : एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया की इस बात से नाराज हैं अरबाज खान, शूरा के साथ एज गैप पर दी यह रिएक्शन

# सैफ ने ‘आदिपुरुष’ की विफलता पर तोड़ी चुप्पी, स्टारकिड्स व नेपोटिज्म पर बोले, हम बच्चे जरूर पैदा करते हैं...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com