उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में इन पदों के लिए भरें ऑनलाइन फॉर्म, ये है भर्ती संबंधी पूरी डिटेल

By: RajeshM Wed, 30 Aug 2023 4:55:40

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में इन पदों के लिए भरें ऑनलाइन फॉर्म, ये है भर्ती संबंधी पूरी डिटेल

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, टैक्स एवं रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए UKPSC की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 18 सितंबर तय की गई है। हमारी सलाह है कि अभ्यर्थी अंतिम समय का इंतजार करने के बजाय जल्द से जल्द फॉर्म भर लें।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 85 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के 63 और टैक्स एवं रेवेन्यू ऑफिसर के लिए 22 पद आरक्षित हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ये है आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 42 साल के बीच होनी चाहिए। आयु गणना की तिथि 1 जुलाई 2023 है। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 2002 के पश्चात का तथा 2 जुलाई 1981 से पहले का नहीं होना चाहिए। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्हें मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पास होना चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 172.30 रुपए, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 82.30 रुपए निर्धारित है। दिव्यांग उम्मीदवारों को 22.30 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

चयन के लिए होगी ऐसी परीक्षा

परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला प्रश्न पत्र सामान्य हिंदी तथा दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन का होगा। पहला पेपर 2 घंटे का होगा और इसमें 100 अंक होंगे। दूसरे पेपर के लिए 3 घंटे मिलेंगे और यह 200 अंक का होगा।

ऐसे करना होगा आवेदन

- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइटpsc.uk.gov.inपर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment Notifications के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam-2023 भर्ती पर जाएं और उसके आगे दिए गए ‘क्लिक हीयर’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद Apply Now पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद निर्धारित शुल्क भरें और अंत में भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# मोतीचूर के लड्डू पर हर कोई हो जाए फिदा, सब मिठाइयों को आज भी देता है तगड़ी टक्कर #Recipe

# ‘पुष्पा 2’ से सामने आया अल्लू का लुक, एक्टर ने वीडियो में दिखाया घर, ‘संजू बाबा’ ने बहनों के लिए ऐसे जताया प्यार

# ‘पैंसी’ सुन दुखी हो जाते थे करण, शब्द का मतलब होता है ‘गे’, रानी हर फ्राईडे पति के साथ जाती हैं...

# सनी ने बताया शाहरुख ने फोन पर क्या कहा, ‘तारा सिंह’ ने फैंस और स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी

# उरी हमले के बाद ‘रईस’ फेम माहिरा को आने लगे पैनिक अटैक, मलाइका ने ऐसे मनाया ओणम का जश्न

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com