UKPSC में होगी 1097 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती, आवेदन करने वाले उम्मीदवार जान लें ये खास बातें
By: Rajesh Mathur Sun, 22 Oct 2023 5:26:11
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की ओर से राज्य में जूनियर इंजीनियर सेवा परीक्षा 2023 का आयोजन होगा। इस भर्ती अभियान के तहत उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में कुल 1097 जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhttps://psc.uk.gov.in/के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से जारी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 3 नवंबर है।
ये है आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता
आवेदकों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 42 साल तक होनी चाहिए। आयु सीमा में एससी/एसटी/ओबीसी और स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को 5 वर्ष की छूट दी गई है। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता पर नजर डालें तो आवेदकों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
इतनी मिलेगी सैलरी
यूकेपीएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है। इन पदों के लिए वेतन 44900 रुपए से लेकर 142400 रुपए तक है।
ऐसे करें एप्लाई
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://psc.uk.gov.in/पर जाएं।
- फिर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी सबमिट करें।
- आपको एक ईमेल एड्रेस की आवश्यकता हो सकती है और सत्यापन के लिए मोबाइल नंबरजरूर है।
- लॉग इन करें और यूकेपीएससी जेई भर्ती 2023 पर क्लिक करें।
- फॅार्म पूरा भरें। डॅाक्यूमेंट्स सबमिट करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद भरे हुए फॅार्म की एक कॉपी अपने पास सेव करके रख लें।
ये भी पढ़े :
# असम राइफल्स में इन 162 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सलेक्ट होने पर मिलेगा इतना वेतन
# लाजवाब होती है इमली की चटनी, इसके बगैर अधूरा है स्ट्रीट फूड, बढ़ा देती है खाने का जायका #Recipe
# World Cup 2023: धर्मशाला में विराट कोहली का रिकॉर्ड धाकड़, रोहित रहे हैं असफल