UIIC की ओर से भरे जाएंगे AO के 250 पद, उम्मीदवारों के लिए शुरू हो गई आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Mon, 08 Jan 2024 5:13:07

UIIC की ओर से भरे जाएंगे AO के 250 पद, उम्मीदवारों के लिए शुरू हो गई आवेदन प्रक्रिया

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (UIIC) लिमिटेड ने प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट) के पद पर भर्ती के लिए सोमवार (8 जनवरी) से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 23 जनवरी तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं और एप्लाई कर सकते हैं। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 250 AO रिक्तियों को भरना है। ऑनलाइन टेस्ट की तारीख फरवरी में होगी। परीक्षा की तारीख कार्यदिवसों या छुट्टियों पर कभी भी हो सकती है। उम्मीदवार ऑनलाइन टेस्ट की वास्तविक तिथि (अस्थायी) से 10 दिन पहले हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

ये है आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर 2023 तक 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट भी निर्धारित है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास 31 दिसंबर 2023 तक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। आवश्यक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या समकक्ष से 60% अंकों (एससी/एसटी वर्ग के लिए 55%) के साथ डिग्री है।

ये है आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी, पीएसजीआई कंपनियों के स्थायी कर्मचारियों के अलावा अन्य सभी आवेदकों को 1000 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्तियों के लिए 250 रुपए शुल्क लागू है। योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार में समग्र प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे होगा चयन

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड उम्मीदवारों की भर्ती ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से करेगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा।

ऐसे करें एप्लाई

- ऑफिशियल वेबसाइटuiic.co.inपर जाएं।
- होमपेज पर प्रशासनिक अधिकारी पदों के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- खुद को पंजीकृत करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# सूजी की बर्फी को किसी प्रकार से नहीं मानें कम, जो खा ली एक बार तो बना लेगी दिल में घर #Recipe

# बैंकों ने बढ़ाई पर्सनल लोन व ऑटो लोन की ब्याज दरें, होम लोन में नहीं किया कोई बदलाव

# पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश में जारी रहेगी शीतलहर, राजस्थान-मध्यप्रदेश में पड़ सकते हैं ओले

# राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने साझा की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

# सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर लगायी रोक, पुणे लोकसभा सीट पर दिया था उपचुनाव का निर्देश

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com