TSPGCL : इस राज्य में बिजली विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के 339 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

By: RajeshM Sat, 07 Oct 2023 5:29:48

TSPGCL : इस राज्य में बिजली विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के 339 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

तेलंगाना राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (TSPGCL) में सहायक अभियंता पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज शनिवार (7 अक्टूबर) से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार TSGENCO की ऑफिशियल वेबसाइट tsgenco.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अक्टूबर है। आवेदन पत्र में सुधार के लिए उम्मीदवारों के पास 2 नवंबर तक समय रहेगा। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 339 पदों को भरना है। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 3 दिसंबर को होगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास विश्वविद्यालय अनुदान आयोग/AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा स्थापित या निगमित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक की आयु सीमा 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये है पोस्ट डिटेल

सहायक अभियंता (विद्युत) - 187 पद
सहायक अभियंता (मैकेनिकल) - 77 पद
सहायक अभियंता (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 25 पद
सहायक अभियंता (सिविल) - 50 पद

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 400 रुपए है। आवेदकों को परीक्षा शुल्क के रूप में 300 रुपए देना होगा। कुल मिलाकर 700 रुपए का भुगतान करना होगा। हालांकि एससी/एसटी/बीसी/ईडब्ल्यूएस और शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणियों के आवेदकों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उन्हें केवल आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़े :

# RSMSSB : राजस्थान में 10वीं पास के लिए करीब 6000 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

# राजस्थान में भी होगी बिहार पैटर्न पर जातिगत जनगणना, CM गहलोत का ऐलान

# गुड़ का चीला में होती है जबरदस्त मिठास, जीभ को इसका जायका जरूर आता है रास #Recipe

# दिल्ली में अब बिजली से होने वाली दुर्घटना पर मिलेगा मुआवजा, प्रस्ताव को केजरीवाल की मंजूरी, अब एलजी की हां का इंतजार

# चटपटा और झटपट खाने की हो बात, तो दिमाग में तुरंत आता है पनीर पकोड़ा का नाम #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com