भारतीय सेना ने टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह एक स्वैच्छिक सेवा है, जो आम नागरिकों को सेना से जुड़ने का अवसर देती है। आवेदन प्रक्रिया आज सोमवार (12 मई) से शुरू हो गई है। युवा इसके लिए https://www.joinindianarmy.nic.in/या https://territorialarmy.in/पर जाकर 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 19 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 18 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 1 पद महिला के लिए निर्धारित किया गया है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना भी जरूरी है। उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 20 जुलाई को होगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर पद पर चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। चयन के बाद 56100 रुपए से 1,77,500 रुपए के बीच पे स्केल दिया जाएगा, जो सेवा के दौरान उनके पद और अनुभव के अनुसार तय होगा। इसके अलावा सेवा अवधि के दौरान 15500 रुपए का मिलिट्री सर्विस पे भी प्रदान किया जाएगा। राशन, आर्मी कैंटीन, मेडिकल सुविधाएं, लीव एनकैशमेंट, सरकारी आवास और यात्रा भत्ता जैसी कई सुविधाएं भी मिलेंगी।