
सुप्रीम कोर्ट ने 2025 में कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया आज शनिवार (30 अगस्त) से शुरू हो गई। लास्ट डेट 15 सितंबर निर्धारित की गई है। कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही इंग्लिश शॉर्टहैंड में कम से कम 120 शब्द प्रति मिनट की गति से लेखन करना आना चाहिए। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान और टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट से ज्यादा होना जरूरी है। न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जो प्राइवेट सेक्टर में सीनियर पी.ए., पी.ए., प्राइवेट सेक्रेटरी या सरकारी विभाग/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/वैधानिक निकायों में सीनियर स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत रहे हों। 40 वर्ष तक के उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ओबीसी/एक्स-सेवा सदस्य, दिव्यांगजन तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए यह राशि 750 रुपए तय की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
चयन कई चरणों के माध्यम से किया जाएगा। इसमें लिखित परीक्षा, इंग्लिश शॉर्टहैंड टेस्ट, टाइपिंग स्पीड टेस्ट और व्यक्तिगत इंटरव्यू शामिल हैं। साथ ही जिनके पास BGL/LLB की डिग्री है, उन्हें तीन अंक का अतिरिक्त वेटेज मिलेगा। इस पद के लिए पे लेवल-11 के अनुसार बेसिक सैलरी 67700 रुपए निर्धारित है। इसके अलावा विभिन्न भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइटwww.sci.gov.inपर जाएं।
- अब "Link to submit online application forms for the post of Court Master (Shorthand)" पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।














