SSC : दिल्ली पुलिस में भरे जाएंगे 7547 कॉन्स्टेबल के पद, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, जानें...

By: RajeshM Sat, 02 Sept 2023 5:31:50

SSC : दिल्ली पुलिस में भरे जाएंगे 7547 कॉन्स्टेबल के पद, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, जानें...

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में विभिन्न कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बंपर भर्ती अभियान के माध्यम से कॉन्स्टेबल की 7000 से भी ज्यादा पोस्ट पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन प्रोसेस शुक्रवार (1 सितंबर) से शुरू हो गया। आवेदन की लास्ट डेट 30 सितंबर है। उम्मीदवार 3 से 4 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र संपादित कर सकेंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 7547 पद भरे जाएंगे।

ये है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

एसएससी दिल्ली पुलिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सैकंडरी) पास होना चाहिए। सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कार्मिकों/दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ और बैंड्समैन, बिगुलर्स के बेटे/बेटियों के लिए 11वीं कक्षा तक की छूट दी गई है।

ये तय की गई है आवेदन फीस

सामान्य या अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और पूर्व सैनिक (ESM) से संबंधित उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है यानी उन्हे पूरी तरह से छूट दी गई है।

स्टेप बाई स्टेप यूं करें एप्लाई

- सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइटssc.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर दिख रहे "Notice of Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination-2023" लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र भरें और मांगे गए आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़े :

# कोटक महिन्द्रा के सीईओ उदय कोटक ने तत्काल प्रभाव से दिया इस्तीफा, दीपक गुप्ता होंगे नए सीईओ

# RPSC ने 533 पदों के लिए निकाली भर्ती, जानें कब से कब तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म

# सोहन हलवा खाकर झूमने को करता है मन, होती है ऐसी मिठाई जो छा जाती है दिलो दिमाग पर #Recipe

# गर्मी में सर्दी की जैसे भूख जगा देंगे भरवां टिंडे, बच्चे भी नहीं कर पाएंगे इंकार #Recipe

# भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, मोहम्मद शमी बाहर, बुमराह की वापसी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com