SSC : CHSL परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, 3712 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन

By: RajeshM Tue, 09 Apr 2024 5:40:43

SSC : CHSL परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, 3712 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में 12वीं पास योग्यता वाले पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की ओर से 8 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार परीक्षा का आयोजन 3712 पदों पर भर्ती के लिए किया जाएगा। SSC द्वारा जारी CHSL परीक्षा अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा से केंद्रीय विभागों में जिन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है, उनमें लॉवर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) शामिल हैं। विभागों और पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या के लिए आयोग द्वारा वेकेंसी ब्रेक-अप बाद में जारी किया जाएगा।

इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

ऐसे में जो उम्मीदवार SSC की कंबाइंड हायर सैकंडरी लेवल एग्जाम 2024 में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/पर पहले वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) करके और फिर जनरेट हुए OTR नंबर व अपने पासवर्ड से लॉग-इन करके अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 7 मई तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 10 और 11 मई को किया जा सकेगा।

ये है उम्र सीमा

एसएससी सीएचएसएल 2024 के लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल है। अधिकतम उम्र सीमा में SC/ST को 5 साल, ओबीसी को 3 साल, PwBD (अनारक्षित) को 10 साल, PwBD (OBC) को 13 साल, PwBD (SC/ST) को 15 साल की छूट मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि SC/ST/PwDB/ESM कैटेगरी के कैंडिडेट्स के साथ-साथ सभी महिलाओं को आवेदन शुल्क नहीं भरना है।

ऐसे होगा चयन

एसएससी सीएचएसएल में दो फेज की लिखित परीक्षा होगी-टियर-1 और टियर-2. दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी। टियर-1 के पेपर में चार भाग होंगे। प्रत्येक में 25 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टिपल चॉइस होंगे। परीक्षा में 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी जबकि टियर-2 परीक्षा में दो सेशन होंगे। पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट का होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।
- इसके बाद अपने “पंजीकरण नंबर” और पासवर्ड का उपयोग करके ऑनलाइन सिस्टम तक पहुंचें।
- फिर “नवीनतम अधिसूचनाएं” के अंदर “संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2024” टैब पर जाएं।
- इसके बाद “आवेदन करे” वाले लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें और जमा करें।
- आखिरी में उम्मीदवार इसका एक प्रिंट आउट जरूर ले लें।

ये भी पढ़े :

# इंडोनेशिया में भूकम्प के झटके, तीव्रता 6.6

# अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, पिता मुख्तार की कब्र पर फातिहा पढ़ने की मिली इजाजत

# नाश्ते में कुछ अलग खाने की इच्छा है तो पोहा इडली रहेगी सही चोइस, इस डिश के हो जाएंगे दीवाने #Recipe

# 23 अप्रैल तक बढ़ी के.कविता की न्यायिक हिरासत, नहीं मिली जमानत

# 2 News : शिखर की मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं जान्हवी, इधर अध्ययन-कंगना के रिश्ते पर बोले शेखर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com