सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने राहत भरी खबर दी है। आयोग आने वाले 14 दिनों के भीतर चार नई भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी करेगा और साथ ही अगले तीन महीनों में सात प्रमुख भर्तियों की परीक्षाएं आयोजित करेगा। यह अपडेट SSC द्वारा हाल ही में जारी वार्षिक भर्ती परीक्षा कैलेंडर के माध्यम से सामने आया है।
इस सप्ताह आ सकता है दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ SI भर्ती का नोटिफिकेशन
SSC की पहली बड़ी भर्ती दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन इसी सप्ताह जारी हो सकता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। यह पद उन युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र है जो पुलिस या सुरक्षा बलों में करियर बनाना चाहते हैं।
23 जून को आएगा CHSL भर्ती का नोटिफिकेशन
SSC की 10+2 स्तर की भर्ती परीक्षा, जिसे CHSL (Combined Higher Secondary Level) कहा जाता है, का विज्ञापन 23 जून 2025 को जारी किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 18 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य प्रशासनिक पदों के लिए होती है।
26 जून को MTS और हवलदार पदों की भर्ती का ऐलान
कर्मचारी चयन आयोग 26 जून 2025 को मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार पदों के लिए अधिसूचना जारी करेगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। यह भर्ती ऐसे उम्मीदवारों के लिए उपयोगी है जो 10वीं पास हैं और केंद्र सरकार में नौकरी करना चाहते हैं।
30 जून को जारी होगा जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती का नोटिफिकेशन
तकनीकी पृष्ठभूमि से जुड़े युवाओं के लिए SSC 30 जून 2025 को जूनियर इंजीनियर (JE) पद के लिए विज्ञापन जारी करेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन 21 जुलाई 2025 तक किए जा सकेंगे। परीक्षा 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 के बीच CBT मोड में आयोजित की जाएगी। यह भर्ती सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंधित विभागों में की जाती है।
तीन महीनों में प्रस्तावित हैं 7 बड़ी परीक्षाएं
SSC द्वारा अगले तीन महीनों में जिन प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, उनकी सूची निम्नलिखित है:
1. सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा – 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025
2. स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा – 6 से 11 अगस्त 2025
3. कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा (CHT) – 12 अगस्त 2025
4. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL) – 13 से 30 अगस्त 2025
5. दिल्ली पुलिस एवं सशस्त्र बलों में SI परीक्षा – 1 से 6 सितंबर 2025
6. CHSL परीक्षा – 8 से 18 सितंबर 2025
7. MTS परीक्षा – 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
नौकरी विशेषज्ञों के अनुसार, यह समय SSC अभ्यर्थियों के लिए निर्णायक है। एक ओर जहां समयबद्ध तैयारी जरूरी है, वहीं परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण भी बेहद महत्वपूर्ण होगा। विशेषज्ञों की राय में अभ्यर्थियों को अब पूरे फोकस के साथ आगामी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाना चाहिए क्योंकि लगातार भर्तियों के चलते अवसर भी लगातार उपलब्ध रहेंगे।
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए आने वाला समय अवसरों से भरा है। SSC द्वारा जून से सितंबर 2025 तक की योजना यह दर्शाती है कि आयोग लगातार भर्ती प्रक्रिया को गति दे रहा है। ऐसे में अब समय है तैयारी को अंतिम रूप देने का और सफलता की ओर कदम बढ़ाने का।
यदि आप SSC की तैयारी कर रहे हैं, तो इन तारीखों को ध्यान से नोट कर लें और तैयारी में कोई ढिलाई न बरतें। अब समय है, मौके को भुनाने का।