SSB ओडिशा ने 2064 TGT पदों के लिए आमंत्रित किए आवेदन, इस दिन तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Tue, 09 Jan 2024 5:46:22

SSB ओडिशा ने 2064 TGT पदों के लिए आमंत्रित किए आवेदन, इस दिन तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया

राज्य चयन बोर्ड (SSB) ओडिशा ने TGT पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया सोमवार (8 जनवरी) से शुरू हो चुकी है। आवेदन पत्र भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान टीजीटी-कला, टीजीटी-पीसीएम, टीजीटी-सीबीजेड, हिंदी, संस्कृत, उर्दू शिक्षकों और पीईटी की 2064 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

ये है आयु सीमा

एसएसबी ओडिशा भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 तक न्यूनतम 21 और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क अनारक्षित/एसईबीसी श्रेणी के लिए 500 रुपए है और केवल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए है।

ऐसे होगा चयन

चयन केवल लिखित परीक्षा पर आधारित होगा। लिखित परीक्षा में कुल 150 अंक के मल्टीपल-च्वाइस प्रश्न (MCQ)) पूछे जाएंगे। परीक्षण की अवधि दो घंटे होगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटssbodisha.ac.inपर जाएं।
- होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक खोजें।
- उस पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरना शुरू करें।
- आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें।
- आवेदन जमा करने से पहले फॉर्म की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें।
- यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो फॉर्म सबमिट करें और इसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़े :

# India Vs Aus. Women T20: भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, कर सकती है यह काम

# पुरस्कार पाने के बाद बोले मोहम्मद शमी, कर सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी

# अपनी ही टीम को रोहित शर्मा से डराया मोंटी पनेसर ने, बताया स्पिन पिचों का डॉन ब्रैडमैन

# पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 475 नए मामले, मुम्बई में मिले 19 नए मरीज, 6 मरे

# अपने साथ अपना बावर्ची लेकर आएगी इंग्लैण्ड, भारत में खिलाड़ियों को मिलता अधिक मसाले का खाना

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com