इस स्टेट सलेक्शन बोर्ड ने निकाली लेक्चरर के 1065 पदों के लिए वेकेंसी, आवेदन भी हुए शुरू

By: Rajesh Mathur Tue, 12 Sept 2023 4:57:45

इस स्टेट सलेक्शन बोर्ड ने निकाली लेक्चरर के 1065 पदों के लिए वेकेंसी, आवेदन भी हुए शुरू

स्टेट सलेक्शन बोर्ड (SSB) ओडिशा की ओर से राज्य के तमाम ऐडेड कॉलेजों में लेक्चरर के 1065 पदों के लिए सोमवार (11 सितंबर) को अधिसूचना जारी की गई। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। लास्ट डेट 10 अक्टूबर है। नोटिफिकेशन के अनुसार सबसे अधिक 146-146 वेकेंसी इकोनोमिक्स और पॉलिटिकल साइंस विषयों के लिए हैं।

इसके बाद अंग्रेजी के लिए 115, केमिस्ट्री के लिए 75, कॉमर्स के लिए 73 और हिस्ट्री के लिए 71 वेकेंसी निकाली गई है। अन्य विषयों के लिए रिक्तियों की संख्या के लिए भर्ती अधिसूचना देखें। आपको बता दें कि ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी (OSEPA) की ओर से भी सोमवार को ही राज्य के प्राइमरी और अपर-प्राइमरी स्कूलों में 20 हजार जूनियर टीचर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ऐसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार ओडिशा के ऐडेड कॉलेजों में विज्ञापित विषयों के लिए लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे OSSB की आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पोर्टल पर पहले ‘न्यू यूजर’ लिंक से रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर ‘रजिस्टर्ड यूजर’ लिंक से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 500 रुपए है। आरक्षित वर्गों के लिए एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

ओडिशा ऐडेड कॉलेज लेक्चरर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ PG होना चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के लिए यह कट-ऑफ 50 फीसदी ही है। उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2023 को 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।

ऐसे होगा चयन

योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा के साथ ही सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार 25 अंक करिअर असेसमेंट, 150 अंक लिखित परीक्षा के लिए और 25 अंक साक्षात्कार के लिए निर्धारित हैं। एसएसबी ओडिशा की वेबसाइट पर परीक्षा का सिलेबस भी अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर पूरा पाठ्यक्रम देख सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# रोहित ने पूरे किए वनडे करियर के 10,000 रन, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, विराट हैं सबसे आगे

# बैंगन भरता जिसे खाकर कभी जी नहीं भरता, रेस्टोरेंट स्टाइल में बनाने के लिए करें ऐसा #Recipe

# डिज्नी+हॉटस्टार ने तोड़े पिछले रिकॉर्ड, भारत बनाम पाक मैच पर मिले 2.8 करोड़ यूजर्स

# विराट कोहली नहीं कुलदीप यादव थे मैन ऑफ द मैच के हकदार: गंभीर

# घर पर लें फ्रूट आइसक्रीम का मजा, हर मौसम में अपने जायके से जमा देती है रंग #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com