SPPU : इन 111 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों को चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन

By: Rajesh Mathur Thu, 04 Jan 2024 5:07:51

SPPU : इन 111 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों को चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन

सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे तुरंत ही विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट unipune.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 30 जनवरी है। आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हुई थी।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र भरा जा सकता है। आवेदन पत्र सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट unipune.ac.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों के साथ सहायक रजिस्ट्रार, प्रशासन-शिक्षण, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे-411007 को भेज सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 111 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से प्रोफेसर के लिए 32 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 32 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 47 पद आरक्षित हैं।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए एवं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित क्षेत्र में पदानुसार पोस्ट ग्रेजुएशन/ यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट या पीएचडी डिग्री प्राप्त की हो। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत एवं पदानुसार जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर देखें।

ये है सैलरी

प्रोफेसर पद के लिए चयन होने पर 1,44,200 रुपए, एसोसिएट प्रोफेसर बनने पर 1,31,400 रुपए और असिस्टेंट प्रोफेसर चुने जाने पर 57,700 रुपए महीना वेतन मिलेगा।

ये भी पढ़े :

# लौकी की खीर में है वो बात जिससे आप करते ही जाएंगे इसकी तारीफ, बनाने में नहीं करें संकोच #Recipe

# फ्राइड इडली का टेस्ट बनाता है इसे औरों से अलग, नाश्ते में ट्राई करें यह साउथ इंडियन डिश #Recipe

# 2024 में आयी नौकरियों की भरमार, भारत में हायरिंग 8.3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद

# औरंगाबाद में रची जा रही राम मंदिर उद्घाटन के दौरान आतंकी हमले की साजिश, एटीएस की छापेमारी

# लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा, बदले 7 प्रभारी, सुनील बंसल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com