अप्रेंटिसशिप के 2860 पदों पर भर्ती करेगा दक्षिण रेलवे, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये जरूरी बातें भी जानें

By: Rajesh Mathur Tue, 30 Jan 2024 5:17:51

अप्रेंटिसशिप के 2860 पदों पर भर्ती करेगा दक्षिण रेलवे, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये जरूरी बातें भी जानें

दक्षिण रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के 2860 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया सोमवार (29 जनवरी) से शुरू हो चुकी है, जो 28 फरवरी तक जारी रहेगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से SOUTHERN RAILWAY की ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा (फ्रेशर के लिए) पास की हो। इसके अलावा एक्स आईटीआई कैटेगरी के लिए अभ्यर्थी का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना जरूरी है।

ये है आयु सीमा

इसके अलावा 28 फरवरी 2024 को ध्यान में रखकर अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

साउथ रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटsr.indianrailways.gov.inको ओपन करना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
- फिर South Railway Apprentice Recruitment 2024 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद South Railway Apprentice Recruitment 2024 के नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वकपूरा पढ़ लेना है।
- फिर अभ्यर्थी को एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
- फिर अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
- अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

ये भी पढ़े :

# किसी मिठाई से कम नहीं है खोया खुरचन पराठा, स्वाद में है इतना दम कि मेहमान पर भी चल जाएगा जादू #Recipe

# राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित दिग्गज राजनेताओं ने दी बापू को श्रद्धांजलि

# सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख नकद, दो BMW व जरूरी दस्तावेज जब्त

# केरल: भाजपा नेता की हत्या के आरोप में PFI के 15 लोगों को मौत की सजा

# INDIA गठबंधन को पहले टेस्ट में ही मिली हार, चंडीगढ़ मेयर पद पर भाजपा की हुई जीत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com