South Central Railway : अप्रेंटिसशिप के इन 4232 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, देखें...
By: Rajesh Mathur Tue, 31 Dec 2024 5:50:10
साउथ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से जारी है जो 27 जनवरी तक चलेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से RRC SCR की ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.inपर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 4232 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ट्रेड के अनुसार एसी मैकेनिक के 143, एयर कंडीशनिंग के 32, बढ़ई के 42, डीजल मैकेनिक के 142, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 85, औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स के 10, इलेक्ट्रीशियन के 1053, इलेक्ट्रिकल (एस एंड टी) (इलेक्ट्रीशियन) के 10, पावर मैंटेनेंस (इलेक्ट्रीशियन) के 34, ट्रेन लाइटिंग (इलेक्ट्रीशियन) के 34, फिटर के 1742, मोटर मैकेनिक वाहन (एमएमवी) के 8, मशीनिस्ट के 100, मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस (एमएमटीएम) के 10, चित्रकार के 74 और वेल्डर के 713 पदों पर भर्ती होगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
अभ्यर्थी का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उसने संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 15 साल से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट मिलेगी। आयु की गणना 28 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइटscr.indianrailways.gov.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड यूजर लॉग इन पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क (कैटेगरी के अनुसार यदि लागू हो) जमा करें।
- पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़े :
# मखाना काजू खीर : जो एक बार खा लेगा वह हमेशा इसे देगा दूसरी मिठाइयों पर वरीयता #Recipe
# नमकीन सेवई : ब्रेकफास्ट में तड़का लेगी देगी यह लजीज डिश, कम समय में आसानी से हो जाती है तैयार #Recipe
# महाकुंभ के लिए रेलवे चलाएगा 3,000 विशेष रेलगाड़ियां
# बांग्लादेश के यूनुस ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा, 'वे कितने सरल थे! कितने बुद्धिमान थे!'