SIDBI ने असिस्टेंट मैनेजर के 50 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू

By: Rajesh Mathur Wed, 08 Nov 2023 5:29:20

SIDBI ने असिस्टेंट मैनेजर के 50 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू

स्मॉल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बैंक (SIDBI) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक SIDBI ने ग्रेड 'ए' (जनरल स्ट्रीम) 2023 में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारक वेबसाइट www.sidbi.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन आज बुधवार (8 नवंबर) से शुरू हो गए हैं। आवेदन 28 नवंबर तक किए जा सकते हैं। इन पदों पर चयन के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की संभावित तारीख दिसंबर 2023/जनवरी 2024 है। इस भर्ती अभियान से बैंक कुल 50 असिस्टेंट मैनेजर के पदों को भर्ती करेगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार/यूजीसी या सीए/सीएस/सीडब्ल्यूए/सीएफए/सीएमए की ओर से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज/संस्थानों से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% नंबरों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी आवेदक के लिए 55% नंबर जरूरी हैं।

ये है आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 8 नवंबर 2023 को 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले जनरल, EWS और OBC उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 925 रुपए और इंटीमेशन चार्ज 175 रुपए देने होंगे। SC/ST/PwBD उम्मीदवारों को मात्र इंटीमेशन चार्ज ही देने होंगे, जबकि सिडबी के कर्मचारियों को कोई फीस नहीं देनी है।

यूं करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटwww.sidbi.inपर जाएं।
- फिर होम पेज के ‘करिअर’ टैब पर जाएं।
- इसके बाद “SIDBI invites Applications for Recruitment of Officers in Grade ‘A’– General Stream - 2023” के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- फिर खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- अंत में फ्यूचर रेफरेंस के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# SBI में इन पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुआ एप्लीकेशन प्रोसेस, जानें क्या है क्वालिफिकेशन और वेतन

# खाते ही मुंह में घुल जाती है आटे की नानखटाई, बाहर से लाने के बजाय घर में ही ऐसे करें तैयार #Recipe

# शुभमन गिल ने समाप्त की बाबर आजम की सल्तनत, ICC वनडे रैंकिंग में पहुँचे नम्बर 1 पर

# दिन हो या रात किसी भी समय खा सकते हैं मटर पुलाव, काफी लजीज होती है यह चटपटी डिश #Recipe

# 48 जवानों की हत्या में शामिल टॉप नक्सली कमांडर नवीन यादव ने किया सरेंडर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com